पांवटा साहिब में लोहड़ी उत्सव धूमधाम से आयोजित 

पांवटा साहिब शहर में लोहड़ी का उत्साह जोरों पर है। शनिवार को पांवटा शहर में लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया ।जिसके चलते बाजार में दुकाने सज गई

Jan 14, 2024 - 20:34
 0  6
पांवटा साहिब में लोहड़ी उत्सव धूमधाम से आयोजित 

यंगवार्ता न्यूज - पांवटा साहिब     14-01-2024

पांवटा साहिब शहर में लोहड़ी का उत्साह जोरों पर है। शनिवार को पांवटा शहर में लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया ।जिसके चलते बाजार में दुकाने सज गई है। लोहड़ी व मकर सक्रांति त्योहार पर बाजारों में रेवड़ी और गजक की दुकानें सज चुकी है। 

शहर के प्रमुख मार्गों के आसपास भी मूंगफली व रेवड़ी की ढेरियां लगी हुई है। जहां 100रुपये से लेकर 200 रुपये तक मूंगफली बिक रही है। ब्रांडेड सामान की भी खूब मांग इसके अलावा शहर के बाजारों में ब्रांडेड गजक, रेवड़ी, तिल के लडडुओं की भी खूब मांग है। 

ब्रांडेड गजक भी 100 से 150 रुपये तक किलो तक में मिल रही है। सामान्य स्तर की मूंगफली 100-200 रुपये तक मिल रही है। दुकान संचालकों का कहना है कि सर्दी व लोहड़ी के कारण गजक और मूंगफली की डिमांड बढ़ी है। इस समय बाजार में अलग-अलग वैरायटी की मूंगफली उपलब्ध है।

पांवटा शहर में लोहड़ी के त्यौहार के चलते बाजार में भीड़ देखी जा रही हे लोग जम कर रेवड़ी, तिल के लडडुओं और मूंगफली गजक  की खरीदारी कर रहे है।  इस त्यौहार की खासियत है कि इसमें किसी प्रकार का कोई व्रत या पूजा करने जैसा कोई नियम नहीं होता बल्कि इस त्यौहार में लोग तरह-तरह के व्यंजन बनाते हैं और मौज मस्ती करते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow