सिरमौर जिला में प्रथम चुनावी पूर्वाभ्यास 25-27 अप्रैल तक : सुमित खिमटा

शिमला संसदीय क्षेत्र के तहत एक जून को होने वाले मतदान के दृष्टिगत सिरमौर जिला में नियुक्त पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों का प्रथम पूर्वाभ्यास कार्यक्रम 25 अप्रैल से 27 अप्रैल 2024 तक निर्धारित किया गया

Apr 20, 2024 - 15:57
 0  27
सिरमौर जिला में प्रथम चुनावी पूर्वाभ्यास 25-27 अप्रैल तक : सुमित खिमटा

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    20-04-2024

शिमला संसदीय क्षेत्र के तहत एक जून को होने वाले मतदान के दृष्टिगत सिरमौर जिला में नियुक्त पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों का प्रथम पूर्वाभ्यास कार्यक्रम 25 अप्रैल से 27 अप्रैल 2024 तक निर्धारित किया गया है। 

इन प्रथम पूर्वाभ्यास कार्यक्रमों में सिरमौर जिला के 589 मतदान केंद्रों में चुनावी डियूटी में तैनात होने वाले पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया के सुचारू संचालन के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
  
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने यह जानकारी देते हुये बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप मतदान हेतु पीठासीन अधिकारियों तथा अन्य अधिकारियों का पूर्वाभ्यास कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि श्री रेणुका निर्वाचन क्षेत्र के अधीन प्रथम पूर्वाभ्यास कार्यक्रम 24 अप्रैल और 25 अप्रैल 2024 को राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में आयोजित किया जायेगा जिसमें  पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।  

सुमित खिमटा ने बताया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र का प्रथम पूर्वाभ्यास कार्यक्रम 25 अप्रैल 2024 को डा. यशवंत सिंह परमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में रखा गया है। जिसमें पीठासीन अधिकारियों (पीआरओ) और सहायक पीठासीन अधिकारियों (एपीआरओ) को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। 

इसी स्थान पर 26 अप्रैल को आयोजित होने वाले पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में मतदान अधिकारियों (पीओ) को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। सुमित खिमटा ने बताया कि पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत पीठासीन अधिकारियों एवं सहायक पीठासीन अधिकारियों का प्रथम पूर्वाभ्यास कार्यक्रम 26 अप्रैल को राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरांहा में आयोजित किया जायेगा। 

इसी स्थान पर मतदान अधिकारियों को 27 अप्रैल को पूर्वाभ्यास करवाया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के तहत 26 अप्रैल को राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में दो सत्रों में पूर्वाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों तथा 27 अप्रैल को इसी स्थान पर मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

शिलाई विधानसभा क्षेत्र के तहत 25 अप्रैल को राजकीय महाविद्यालय शिलाई में प्रथम पूर्वाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमें पीठासीन अधिकारियों और इसी स्थान पर 26 अप्रैल को मतदान अधिकारियों को पूर्वाभ्यास प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
   
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में सम्बन्धित सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एस.डी.एम. तथा अन्य निर्वाचन अधिकारियों की अध्यक्षता में पूर्वाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow