पांवटा साहिब में  विश्व स्तनपान दिवस पर महिलाओं को किया जागरूक  

डॉक्टर संजीव सहगल ने बताया कि पूरे सप्ताह मनाए जाने वाले इस इवेंट का मकसद स्तनपान के महत्व को उजागर करना और नवजात शिशु के वृद्धि और विकास पर बात करना

Aug 3, 2023 - 15:26
 0  10
पांवटा साहिब में  विश्व स्तनपान दिवस पर महिलाओं को किया जागरूक  

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     03-08-2023

मैनकाइंड ग्रुप द्वारा संचालित जगदीश चन्द जुनेजा मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल सूरजपुर नाहन  रोड पांवटा साहिब में  विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया । डॉक्टर संजीव सहगल ने बताया कि पूरे सप्ताह मनाए जाने वाले इस इवेंट का मकसद स्तनपान के महत्व को उजागर करना और नवजात शिशु के वृद्धि और विकास पर बात करना है। 

वैश्विक रूप से इस सप्ताह को मनाया जाता है। कामकाजी महिलाओं के अपने बच्चों को स्तनपान (Breastfeed) कराने और कामकाजी जिंदगी के बीच तालमेल बिठाने से जुड़ा है। विश्व स्तनपान जागरूकता सप्ताह के उपलक्ष में डॉक्टर शालिनी मंगला एवं डॉक्टर रोमानी बंसल (बाल रोग विशेषज्ञ) ने शिविर में उपस्थित महिलाओं को बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह मनाने का महत्व स्पष्टतौर पर बच्चे को जन्म के बाद स्तनपान कराने की आवश्यक्ता को उजागर करना है। 

मां का दूध (Breastmilk) बच्चे का पहला आहार होता है और यह बच्चे को कई बीमारियों से सुरक्षित रखता है। जिन बच्चों को स्तनपान  करवाया जाता है वे बुद्धिमत्ता के टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन दिखाते हैं, उन्हें डायबिटीज और मोटापे की संभावना कम होती है, वहीं जो माएं बच्चे को स्तनपान करवाती हैं उनमें ब्रेस्ट कैंसर और ओवेरियन कैंसर का खतरा कम देखा गया है। 

बच्चे के जन्म के एक घंटे बाद ही उसे स्तनपान करवाना शुरू कर देना चाहिए और शिशु को अगले 6 महीनों तक मां का दूध अच्छे से पिलाना चाहिए। स्तनपान के फायदे बताते हुए डॉ. रितिका जिंदल (स्त्री रोग विशेषज्ञ) ने कहा कि मां के दूध में सभी जरूरी पोषक तत्व, एंटीबॉडीज और एंजाइम्स होते हैं जो बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाते हैं और उसे इन्फेक्शन और बीमारियों से दूर रखते हैं। 

अस्पताल की यही कोशिश है कि महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा जागरूक, प्रेरित और उनकी मदद की जा सके जिससे वे स्तनपान के साथ-साथ काम भी सुचारू रूप से कर सकें। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अस्पताल प्रबंधन से डॉ संजीव सेहगल, डॉक्टर रितिका जिंदल, डॉ रोमानी बंसल, डॉ शालिनी मंगला, दीपिका शर्मा, रामलाल शर्मा, नीलम चौधरी, सरिता, मीरा देवी, देवी चौधरी, कनिका शर्मा आदि अस्पताल के स्टाफ सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow