बेरोज़गार शारीरिक शिक्षकों ने डीसी आफिस के बाहर किया धरना प्रदर्शन  

बेरोजगार शारीरिक शिक्षा कल्याण संगठन हिमाचल प्रदेश ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शारीरिक शिक्षकों ने शिमला डीसी आफिस के बाहर धरना प्रदर्शन कर खाली पड़े पदों को शीघ्र भरने की सरकार से मांग की

Aug 3, 2023 - 15:31
 0  12
बेरोज़गार शारीरिक शिक्षकों ने डीसी आफिस के बाहर किया धरना प्रदर्शन  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     03-08-2023

बेरोजगार शारीरिक शिक्षा कल्याण संगठन हिमाचल प्रदेश ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शारीरिक शिक्षकों ने शिमला डीसी आफिस के बाहर धरना प्रदर्शन कर खाली पड़े पदों को शीघ्र भरने की सरकार से मांग की है। 

उन्होंने कहा कि अगर एक महीने के भीतर शारीरिक शिक्षकों के 870 पदों को भरने की भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की तो परिवार सहित अनशन पर बैठ जाएंगे। जो भी पढ़ाई की है उसके डिग्री डिप्लोमा सरकार को सौंप देंगे।

बेरोजगार शारीरिक शिक्षा कल्याण संगठन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष रमेश राजपूत ने कहा कि सरकार ने शारीरिक शिक्षकों के 870 पदों को भरने की भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी जो कोर्ट में जाने की वजह से लटक गई थी। लेकिन अब कोर्ट ने मामले को डिसमिस कर दिया है। 

कई बार सरकार के ध्यान में मामला लाया गया, लेकिन हर बार आश्वासन ही मिला। इसलिए आज मजबूरन बेरोजगार शारीरिक शिक्षक धरना प्रदर्शन कर रहे है क्योंकि अब सब्र का बांध टूट गया है।

उम्र भी हाथ से निकलती जा रही है। लगभग 22 से 25 हज़ार बेरोजगार शारीरिक शिक्षक नौकरी का इंतजार कर रहे हैं, इसलिए सरकार भर्ती प्रक्रिया को जल्द शुरू करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow