पीएम मोदी ने 7 SJVN परियोजनाओं की वर्चुअल माध्यम से रखी आधारशिला 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में आयोजित एक समारोह से सुन्नी बांध जलविद्युत परियोजना की वर्चुअल रूप से आधारशिला रखी

Mar 5, 2024 - 11:25
 0  7
पीएम मोदी ने 7 SJVN परियोजनाओं की वर्चुअल माध्यम से रखी आधारशिला 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     05-03-2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में आयोजित एक समारोह से सुन्नी बांध जलविद्युत परियोजना की वर्चुअल रूप से आधारशिला रखी। हिमाचल के शिमला और मंडी जिला की सीमा पर सतलुज नदी पर प्रस्तावित 382 मेगावाट की सुन्नी बांध जल विद्युत परियोजना को मोदी कैबिनेट ने जनवरी 2023 में मंजूरी दी थी। 

आर्थिक मामलों संबंधी कैबिनेट समिति ने परियोजना के लिए 2,614 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी थी। परियोजना के निर्माण का काम सतलुज जल विद्युत निगम को सौंपा गया है। परियोजना में प्रतिवर्ष 1,382 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन होगा। परियोजना निर्माण के दौरान प्रदेश के 4,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।

यह सभी जलविद्युत और सौर ऊर्जा परियोजनाएं देश के वर्ष 2070 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन अर्थव्यवस्था हासिल करने के लक्ष्य में योगदान देंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 56 हजार करोड़ रुपए से अधिक की विद्युत एवं बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर राष्‍ट्र को समर्पित किया।

इस अवसर पर, तेलंगाना में गीता कपूर, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन तथा अखिलेश्वर सिंह, निदेशक (वित्त), एसजेवीएन भी समारोह में उपस्थित रहे। एसजेवीएन कॉर्पोरेट मुख्यालय, शिमला में श्री सलिल शमशेरी, कार्यकारी निदेशक (आईटी एंड एसई), चंद्रशेखर यादव, कार्यकारी निदेशक (मा.सं.) और वरिष्ठ अधिकारी वर्चुअल रूप से समारोह में जुड़े।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow