पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार ने कोतवाली ज्वालापुर का किया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार ने थाना कार्यालय के समस्त रजिस्टर व अभिलेख मुख्यतः गुंडा रजिस्टर,अपराध रजिस्टर ग्राम अपराध रजिस्टर, रंजिश रजिस्टर वाहन चोरी रजिस्टर, नकवजनी रजिस्टर पांच साल अपराधियों का रजिस्टर, विशेष अपराध रजिस्टर को चैक किया

Feb 15, 2024 - 13:53
 0  7
पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार ने कोतवाली ज्वालापुर का किया निरीक्षण

न्यूज़ एजेंसी - हरिद्वार    15-02-2024

पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार ने थाना कार्यालय के समस्त रजिस्टर व अभिलेख मुख्यतः गुंडा रजिस्टर,अपराध रजिस्टर ग्राम अपराध रजिस्टर, रंजिश रजिस्टर वाहन चोरी रजिस्टर, नकवजनी रजिस्टर पांच साल अपराधियों का रजिस्टर, विशेष अपराध रजिस्टर को चैक किया I

निरीक्षण के दौरान सरकारी संपत्ति/माल मुकदमाती रजिस्टरों का भौतिक सत्यापन किया गया। काफ़ी वर्षों से थाना परिसर में रखें पुराने माल मुकदमाती, लावारिस मालों का निस्तारण के लिए प्रचलित अभियान में विशेष रुचि लेकर कार्य करने हेतु, वर्तमान में मुख्यालय स्तर से प्रचलित अभियानों में रुचि पूर्ण तरीक़े से कार्य करते हुए शत प्रतिशत कार्रवाई हेतु  निर्देशित किया गया।

नशा मुक्ति अभियान 2025 के तहत अवैध नशे के कारोबार करने वालों को विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के हिस्ट्री शीटर , सक्रिय अपराधी पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने हेतु तथा लाइसेंसी असलहा जमा कराने तथा निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर शांतनु पराशर, प्रभारी निरीक्षकरमेश तनवार उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow