पेंशनर्स ने प्रदेश सरकार द्वारा लंबित मांगों को पूरा न करने पर जताया रोष....

हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन पांवटा इकाई  की मासिक बैठक विपन कालिया  कि आध्यक्षता में हुई। जिसमे पेंशनर्स ने प्रदेश सरकार द्वारा लंबित मांगों को पूरा न करने पर रोष जताया

Dec 4, 2023 - 19:25
 0  25
पेंशनर्स ने प्रदेश सरकार द्वारा लंबित मांगों को पूरा न करने पर जताया रोष....

यंगवार्ता न्यूज - पांवटा साहिब     04-12-2023

हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन पांवटा इकाई  की मासिक बैठक विपन कालिया  कि आध्यक्षता में हुई। जिसमे पेंशनर्स ने प्रदेश सरकार द्वारा लंबित मांगों को पूरा न करने पर रोष जताया। 

इन मांगों में मुख्यता २०१६ के पश्चात सेवानिवृत कर्मचारियों के वित्त लाभ देना,२०१६ में छटे  वेतन आयोग लागू होने के ८० प्रतिशत एरियर को तुरंत देना,मेडिकल बिलों का समय पर भुक्तान करना और मासिक चिकित्सा भते को १०००/ मास करना मुख्य हैं।

वार्षिक पेंशनर्स दिवस को ४ जनवरी २०२४ को धूम धाम से मनाने का निर्णय लिया गया जिसमें इकाई के ७५ वर्ष आयु पूरा करने वाले सदस्यों को समानित किया जायेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow