प्रदेश के छह ग्रीन कॉरिडोर समेत 26 रूटों पर जल्द दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें  

प्रदेश के छह ग्रीन कॉरिडोर समेत 26 रूटों पर जल्द इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। प्रदेश सरकार पहली बार प्राथमिकता के आधार पर बेरोजगार युवाओं को 30 सीटर इन बसों के रूट आवंटित करेगी। एक बस की कीमत करीब 1.20 करोड़ रुपये

Dec 9, 2023 - 13:49
 0  7
प्रदेश के छह ग्रीन कॉरिडोर समेत 26 रूटों पर जल्द दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें  

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन     09-12-2023

प्रदेश के छह ग्रीन कॉरिडोर समेत 26 रूटों पर जल्द इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। प्रदेश सरकार पहली बार प्राथमिकता के आधार पर बेरोजगार युवाओं को 30 सीटर इन बसों के रूट आवंटित करेगी। एक बस की कीमत करीब 1.20 करोड़ रुपये है। यह बस 60 लाख रुपये तक पड़ेगी। हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि युवाओं को किस आधार पर ये बसें दी जाएंगी। 

इसमें पर्ची सिस्टम से रूट दिए जाएंगे या फिर कोई अन्य तरीका होगा, इसके लिए जल्द सरकार निर्णय लेगी। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोलन गोपाल शर्मा ने बताया कि 10 दिसंबर के बाद रूट आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी।

छह ग्रीन कॉरिडोर रूटों में परवाणू-नालागढ़-ऊना-हमीरपुर-देहरा-अंब-मुबारकपुर-संसारपुर-नूरपुर, पांवटा-नाहन-सोलन-शिमला, परवाणू-सोलन-शिमला-रामपुर-पिओ-काजा-लोसर, शिमला-बिलासपुर-हमीरपुर-कांगड़ा-नूरपुर-चंबा, मंडी-जोगिंद्रनगर-पालमपुर-धर्मशाला-पठानकोट और किरतपुर-बिलासपुर-मंडी-कुल्लू-केलांग-जिंगजिंगबार शामिल हैं।

अन्य रूटों में नालागढ़-ऊना, हमीरपुर-ज्वालाजी, ऊना-चिंतपूर्णी, सोलन-शिमला, पांवटा-नाहन, परवाणू-सोलन, रामपुर-नारकंडा, कांगड़ा-नूरपुर, घुमारवीं-हमीरपुर, मंडी-जोगिंद्रनगर, पालमपुर-धर्मशाला, बिलासपुर-मंडी और मंडी-कुल्लू शामिल हैं।

सबसे ज्यादा चार रूट जिला कांगड़ा आरटीओ के लिए तय किए गए हैं। वहीं अन्य जिला के आरटीओ को भी इसमें रूट मिलेंगे। अभी तक इलेक्ट्रिक बसें निजी ट्रांसपोर्टरों के पास नहीं हैं। पहली बार प्रदेश में बेरोजगार युवा या निजी बस ऑपरेटरों को विद्युत चालित बसों के रूट दिए जाएंगे। बस की खरीद पर सरकार बेरोजगार युवाओं को 50 फीसदी तक छूट देगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow