सात दिन से बंद कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल

चक्कीमोड़ के पास लगातार भूस्खलन के चलते सात दिन से बंद रहा कालका-शिमला नेशनल हाईवे-पांच मंगलवार दोपहर को पिकअप गाड़ी सहित हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल

Aug 8, 2023 - 16:31
 0  13
सात दिन से बंद कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन     08-08-2023

चक्कीमोड़ के पास लगातार भूस्खलन के चलते सात दिन से बंद रहा कालका-शिमला नेशनल हाईवे-पांच मंगलवार दोपहर को पिकअप गाड़ी सहित हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है। फोरलेन कंपनी के अनुसार कालका-शिमला एनएच एक सप्ताह बाद मंगलवार दोपहर तक छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। 

हालांकि, कुछ देर बाद पहाड़ी से हाईवे पर फिर मलबा गिरा। इसके चलते वाहनों की आवाजाही करीब 20 मिनट तक बंद रही। डीएसपी भीष्म ठाकुर ने बताया कि यदि मौसम साफ रहा तो शाम 4:00 बजे के बाद बसों व अन्य भारी वाहनों की आवाजाही भी हाईवे से शुरू की जाएगी।

कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर बलविंदर ने बताया की हाईवे को बहाल कर दिया गया है। हालांकि, बीच-बीच में पहाड़ी से हल्का मलबा भी गिर रहा है, जिसे तुरंत हटाया जा रहा है। यह एनएच बीते मंगलवार रात 2:45 बजे एनएच का एक हिस्सा ढह जाने के बाद बंद था। 

हाईवे बहाल होने से विशेषकर बागवानों को बड़ी राहत मिली है। वहीं पर्यटन कारोबार को भी गति मिलने की उम्मीद है। हाईवे बंद होने से सेब की फसल को परवाणू व दूसरे राज्यों की मंडियों तक ले जाने के लिए बागवानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow