प्रदेश भर में पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर कसा शिकंजा

प्रदेश भर में पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर शिकंजा कस दिया है। नशे में वाहन चलाने पर प्रदेश में 258 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किए

Dec 14, 2025 - 11:57
 0  17
प्रदेश भर में पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर कसा शिकंजा

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   14-12-2025

प्रदेश भर में पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर शिकंजा कस दिया है। नशे में वाहन चलाने पर प्रदेश में 258 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किए गए हैं। 

पुलिस जिला बद्दी में 43, बिलासपुर में दो, चंबा में 38, पुलिस जिला देहरा में सात, हमीरपुर में छह, कांगड़ा में पांच, किन्नौर में 24, कुल्लू में दस, लाहुल-स्पीति में एक, मंडी में 69, शिमला में 39, सिरमौर में दो, सोलन में 11 और ऊना में एक वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किया गया है। प्रदेश भर में जनवरी से अक्तूबर माह तक दस माह में ड्रंक एंड ड्राइव के 11649 चालान किए हैं।

पुलिस ने इन मामलों में 2965 वाहन चालकों के लाइसेंसों के निलंबन की सिफारिशें भेजी हंै। इसके अलावा नशे में वाहन चला रहे 1027 वाहन चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

पुलिस के विश्लेषणों में खुलासा हुआ है कि लापरवाही से गाड़ी चलाने, तेज गति से गाड़ी चलाने और नशे में गाड़ी चलाने के कारण काफी संख्या में दुर्घटनाएं हुई हैं। सभी जिला पुलिस अधीक्षकों के साथ-साथ टीटीआर यूनिट की कड़ी निगरानी में नशे में गाड़ी चलाने के खिलाफ प्रवर्तन तेज करने का निर्देश दिए गए हैं।

प्रदेश के पुलिस जिला बद्दी में ड्रंक एंड ड्राइव के 489 चालान और 107 लाइसेंसों के निलंबन की सिफारिशें भेजी है। बिलासपुर में 892 चालान, 130 लाइसेंसों के निलंबन की सिफारिश, चंबा में ड्रंक एंड ड्राइव के 636 चालान, 292 लाइसेंसों के निलंबन की सिफारिश, पुलिस जिला देहरा में ड्रंक एंड ड्राइव के 189 चालान, 33 लाइसेंसों के निलंबन की सिफारिश, हमीरपुर में ड्रंक एंड ड्राइव के 511 चालान, 126 लाइसेंसों के निलंबन की सिफारिश, कांगड़ा में ड्रंक एंड ड्राइव के 1201 चालान, 235 लाइसेंसों के निलंबन की सिफारिश, किन्नौर में ड्रंक एंड ड्राइव के 253 चालान, 215 लाइसेंसों के निलंबन की सिफारिश। 

कुल्लू में ड्रंक एंड ड्राइव के 837 चालान, 71 लाइसेंसों के निलंबन की सिफारिश, लाहुल-स्पिति में ड्रंक एंड ड्राइव के 192 चालान, 147 लाइसेंसों के निलंबन की सिफारिश, मंडी में ड्रंक एंड ड्राइव के 1777 चालान, 416 लाइसेंसों के निलंबन की सिफारिश, पुलिस जिला नुरपुर में ड्रंक एंड ड्राइव के 374 चालान, 98 लाइसेंसों के निलंबन की सिफारिश, शिमला में ड्रंक एंड ड्राइव के 1389 चालान, 464 लाइसेंसों के निलंबन की सिफारिश, सिरमौर में ड्रंक एंड ड्राइव के 1406 चालान, 179 लाइसेंसों के निलंबन की सिफारिश, सोलन में ड्रंक एंड ड्राइव के 1143 चालान, 302 लाइसेंसों के निलंबन की सिफारिश और ऊना जिला में ड्रंक एंड ड्राइव के 360 चालान और 150 लाइसेंसों के निलंबन की सिफारिशें भेजी गई हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow