मुख्य चुनाव अधिकारी फागु ईवीएम वेयरहाउस का किया निरीक्षण

हिमाचल प्रदेश की मुख्य चुनाव अधिकारी नंदिता गुप्ता ने शनिवार को फागु स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम वेयरहाउस का नियमित निरीक्षण किया

Mar 29, 2025 - 13:05
 0  7
मुख्य चुनाव अधिकारी फागु ईवीएम वेयरहाउस का किया निरीक्षण

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     29-03-2025

हिमाचल प्रदेश की मुख्य चुनाव अधिकारी नंदिता गुप्ता ने शनिवार को फागु स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम वेयरहाउस का नियमित निरीक्षण किया जाता है। 

उन्होंने बताया कि मुख्य चुनाव अधिकारी ने ईवीएम वेयरहाउस का आज निरीक्षण किया और इस दौरान वेयरहाउस में सभी चीजें व्यवस्थित पाई गई हैं। इसके साथ ही वहाँ पर सुरक्षा की दृष्टि से चल रहे कार्यों का निरीक्षण भी किया।

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया जाता है, जिसमें ईवीएम की सुरक्षा के लिए पुलिस गार्द, डयूटी रजिस्टर, अग्निशामक यंत्रों, सीसीटीवी कैमरा, बिजली व्यवस्था सहित अन्य चीजों की जांच की जाती है।

इस मौके पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ज्योति राणा, एसडीएम ठियोग मुकेश शर्मा, डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा, सहित कांग्रेस और भाजपा के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow