प्रदेश सरकार ने प्राइमरी कक्षा से अंग्रेजी की कक्षाएं आरंभ करने का लिया निर्णय : जगत सिंह नेगी

राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज जिला किन्नौर में 9 करोड़ 18 लाख रूपये से निर्मित 6.5 किलोमीटर लंबी सापनी संपर्क सड़क तथा 1 करोड 88 लाख रुपए की लागत से निर्मित राजकीय माध्यमिक पाठशाला सापनी का उद्घाटन किया

Dec 30, 2023 - 19:43
 0  7
प्रदेश सरकार ने प्राइमरी कक्षा से अंग्रेजी की कक्षाएं आरंभ करने का लिया निर्णय : जगत सिंह नेगी

यंगवार्ता न्यूज़ - किन्नौर     30-12-2023

राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज जिला किन्नौर में 9 करोड़ 18 लाख रूपये से निर्मित 6.5 किलोमीटर लंबी सापनी संपर्क सड़क तथा 1 करोड 88 लाख रुपए की लागत से निर्मित राजकीय माध्यमिक पाठशाला सापनी का उद्घाटन किया। राजस्व मंत्री ने ग्राम पंचायत सापनी के कनई गांव का दौरा किया और जनसमस्याएं सुनी। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदनशील है इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने विशेष राहत पैकेज को मंजूरी प्रदान की। इस विशेष पैकेज के तहत घर के पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने पर सात लाख रुपये व कच्चे मकान के आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने पर एक लाख रुपये तथा पक्के घर के आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने पर भी एक लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।

इसके उपरान्त राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सापनी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता की।

सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी लड़कों में अरमान व लडकियों में सुहाना और प्रमुख लडकों में शुभम व लडकीयों में सुषमा सर्वक्षेष्ठ खिलाडी लडकों में धीरज व आर्यन तथा  लडकीयों में सोनम को भी पुरस्कृत किया गया।

उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सापनी में खेल  मैदान का निर्माण किया जाएगा। सापनी में मल निकासी योजना को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र यह कार्य किया जाएगा। जिला किन्नौर भूतपूर्व सैनिक लीग के सदस्यों ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 1 लाख 62 हजार 304 रूपय का योगदान दिया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow