प्रदेशभर में पटवारी बनने के लिए 1,87,257 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
प्रदेशभर में पटवारी बनने के लिए 1,87,257 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 530 पदों के मुकाबले प्रति सीट औसतन 353 अभ्यर्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी। इसके अलावा असिस्टेंट स्टाफ नर्स के लिए 7,331 आवेदन प्राप्त हुए
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 18-01-2026
प्रदेशभर में पटवारी बनने के लिए 1,87,257 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 530 पदों के मुकाबले प्रति सीट औसतन 353 अभ्यर्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी। इसके अलावा असिस्टेंट स्टाफ नर्स के लिए 7,331 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि कुल पद 312 हैं। इस तरह प्रति सीट 23 अभ्यर्थियों में प्रतिस्पर्धा रहेगी। 12 दिसंबर से आवेदन आमंत्रित किए थे।
16 जनवरी तक आवेदन करने का समय दिया गया था। प्रदेशभर में पटवारी के 530 और असिस्टेंट स्टाफ नर्स के 312 पद भरे जाने हैं। असिस्टेंट स्टाफ नर्स पद के लिए केवल महिला अभ्यर्थी ही पात्र थीं। दोनों पदों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये निर्धारित किया गया था, जबकि त्रुटि सुधार के लिए 100 रुपये शुल्क तय किया गया था।
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने कहा कि पटवारी भर्ती के लिए 1,87,257 आवेदन आए हैं, जबकि असिस्टेंट स्टाफ नर्स के लिए 7,331 आवेदन प्राप्त हुए हैं। अभ्यर्थियों को 16 जनवरी तक आवेदन करने का समय दिया गया था।
पटवारी पदों में सामान्य के 210, ईडब्ल्यूएस के 64, सामान्य (डब्ल्यूएफएफ) के छह, एससी (यूआर) के 100, एससी (बीपीएल) के 19, एससी (डब्ल्यूएफएफ) के तीन, एसटी (यूआर) के 19, एसटी (बीपीएल) के छह, ओबीसी (यूआर) के 81, ओबीसी (बीपीएल) के 19, ओबीसी (डब्ल्यूएफएफ) के तीन पद शामिल हैं।
असिस्टेंट स्टाफ नर्स के 312 पदों में सामान्य के 112, ईडब्ल्यूएस के 40, सामान्य (डब्ल्यूएफएफ) के चार, एससी (यूआर) के 62, एससी (आईआरडीपी) के 12, एससी (डब्ल्यूएफएफ) के दो, एसटी (यूआर) ओबीसी (यूआर) के 50, ओबीसी (आईआरडीपी) के 12 और ओबीसी (डब्ल्यूएफएफ) के दो पद भरे जाएंगे।
What's Your Reaction?

