बाढ़ से क्षतिग्रस्त कुल्लू-मनाली हाईवे-3 को नए रूप में बनाने का खाका तैयार

बाढ़ से क्षतिग्रस्त कुल्लू-मनाली हाईवे-3 को नए रूप में बनाने का खाका तैयार हो गया है। अब कुल्लू-मनाली राइट और लेफ्ट बैंक दोनों ओर से डबललेन सड़क बनेगी। जबकि कुल्लू-मनाली वाया नग्गर लेफ्ट बैंक में अलेउ से मनाली के फोरलेन पुल तक टनल का निर्माण किया जाएगा

Oct 21, 2023 - 13:43
 0  50
बाढ़ से क्षतिग्रस्त कुल्लू-मनाली हाईवे-3 को नए रूप में बनाने का खाका तैयार

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू     21-10-2023

बाढ़ से क्षतिग्रस्त कुल्लू-मनाली हाईवे-3 को नए रूप में बनाने का खाका तैयार हो गया है। अब कुल्लू-मनाली राइट और लेफ्ट बैंक दोनों ओर से डबललेन सड़क बनेगी। जबकि कुल्लू-मनाली वाया नग्गर लेफ्ट बैंक में अलेउ से मनाली के फोरलेन पुल तक टनल का निर्माण किया जाएगा। यह टनल करीब तीन किलेामीटर तक लंबी होगी। 

अलेउ से आगे मनाली तक रिहायशी इलाके साथ यहां सैकड़ों की संख्या में होटल बने हैं। ऐसे में एनएचएआई टनल बनाने जा रहा है। ऐसे में कुल्लू-मनाली-वाया नग्गर डबललेन और टनल सामरिक महत्व के साथ पर्यटन के लिए संजीवनी साबित होंगे। 

कुल्लू के बाशिंग में पुलिस लाइन के लिए ब्यास नदी पर पुल बनाकर यातायात राइट और लेफ्ट बैंक को मोड़ा जाएगा।इसकी डीपीआर का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। वहीं दोनों ओर डबललेन सड़क बनने से ब्यास नदी के एक ओर की सड़क बंद होने पर भी यातायात सुचारु रहेगा। 

पिछले दिनों मनाली के दौर पर आई एनएचएआई की तकनीकी कमेटी ने बाढ़ से क्षतिग्रस्त कुल्लू-मनाली हाईवे-3 का निरीक्षण कर डीपीआर बनाने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में अब कुल्लू से मनाली तक का हाईवे को पुराने स्वरूप में बनाया जाएगा। इसमें बाढ़ सुरक्षा के खास प्रबंध किए जाएंगे। 

तकनीकी कमेटी ने बाशिंग से मनाली तक लेफ्ट बैंक सड़क की डीपीआर जल्द मंजूरी के लिए भेजने के निर्देश दिए हैं।एनएचएआई के रेजिडेंट इंजीनियर अशोक चौहान ने बताया कि अब दोनों ओर से सड़क का निर्माण होगा। बाशिंग स्थित पुलिस लाइन के समीप पुल का निर्माण कर लेफ्ट बैंक को जोड़ा जाएगा। यहां से मनाली तक ब्यास नदी के दोनों ओर डबललेन सड़कें बनेंगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow