बालासुंदरी चैत्र नवरात्र मेला 9 अप्रैल से 23 अप्रैल तक होगा अयोजित 

उत्तरभारत की शक्तिपीठों में शुमार महामाया बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में चैत्र नवरात्र मेला 9 अप्रैल से 23 अप्रैल तक आयोजित किया जाना है।  मेले के सफल आयोजन को लेकर जिला सिरमौर पुलिस ने तैयारियां पूरी

Apr 8, 2024 - 15:05
 0  11
बालासुंदरी चैत्र नवरात्र मेला 9 अप्रैल से 23 अप्रैल तक होगा अयोजित 

मेले में 50 पुलिस, 150  होमगार्ड व 150 निजी सुरक्षा कर्मी होंगे तैनात - SP

नवरात्र मेले में हरियाणा, पंजाब उत्तरप्रदेश से लाखों की संख्या में पहुंचते ही श्रद्धालु

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    .08-04-2024

उत्तरभारत की शक्तिपीठों में शुमार महामाया बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में चैत्र नवरात्र मेला 9 अप्रैल से 23 अप्रैल तक आयोजित किया जाना है।  मेले के सफल आयोजन को लेकर जिला सिरमौर पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है। 

मेला स्थल को पांच सेक्टरों में विभाजित कर यहां करीब 450 से अधिक पुलिस व होमगार्ड जवानों समेत निजी सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया है ताकि यहां आने वाले लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की आसुविधाओं समेत परेशानियों का सामना न करना पड़े।

मीडिया से रूबरू हुए जिला के एसपी रमन कुमार मीणा ने बताया कि महामाया बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में चैत्र नवरात्र मेला 9 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। मेला स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जहां अलग से ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। 

वहीं सुरक्षा के।मध्यनजर यहां 150 पुलिस, 150 होमगार्ड जवानों समेत 150 निजी सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है । मेला स्थल को पांच सेक्टर में विभाजित किया गया है। ताकि किसी भी तरह की यहां आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

गौरतलब है कि महामाया बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में हिमाचल समेत उत्तराखंड उत्तरप्रदेश हरियाणा पंजाब दिल्ली के लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता के चरणों में शीश नवाने पहुंचते हैं । बाला सुंदरी मंदिर लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है। ऐसे में यहां नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं की खास मान्यता माता के चरणों में शीश नवाने को रहती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow