अरिहंत इंटरनेशनल के NSS छात्रों ने पौधारोपण कार्यक्रम में लिया भाग 

आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के  NSS के छात्रों ने "मेरी माटी मेरा देश"नामक कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान दिया

Aug 9, 2023 - 15:45
 0  13
अरिहंत इंटरनेशनल के NSS छात्रों ने पौधारोपण कार्यक्रम में लिया भाग 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     09-08-2023

आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के  NSS के छात्रों ने "मेरी माटी मेरा देश"नामक कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

कार्यक्रम के अन्तर्गत NSS के छात्र सिरमौर जिला की पंचायत देवका पुरला गए।  जहाँ NSS के छात्रो ने लगभग 75 पौधों को रोपित करके पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लिया। 

कार्यक्रम के दौरान पंचायत प्रधान नरेश चंद व भूतपूर्व सैनिक ओम प्रकाश उपस्थित रहे। विद्यालय के NSS सदस्य जोहेब युसुफजई तथा  कमला देवी के साथ छात्रों ने पौधारोपण किया। 

छात्रो को संबोधित करते हुए AlS की निदेशिका एवं प्रधानाचार्या दविंदर साहनी ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने में हमारी युवा पीढ़ी का योगदान सदैव आवश्यक रहा है तथा समय समय पर अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल इस तरह के पर्यावरण जागृति कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा। 

इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन अनिल जैन व जनरल सेक्रेटरी सचिन जैन ने विद्यार्थियों को कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow