बिना कागज के हो रहा था रेत बजरी का व्यापार , वन और खनन विभाग ने वसूला एक लाख से अधिक जुर्माना 

गुरु की नगरी पहुंच साहिब में अवैध खनन का कारोबार चरम पर चला हुआ है। भले ही वन विभाग , पुलिस विभाग और प्रशासन द्वारा समय-समय पर खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। बावजूद इसके भी खनन माफिया काम को अंजाम दे जाते हैं। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के भंगानी क्षेत्र में वन विभाग द्वारा दबिश दी गई

Jan 20, 2024 - 18:37
 0  56
बिना कागज के हो रहा था रेत बजरी का व्यापार , वन और खनन विभाग ने वसूला एक लाख से अधिक जुर्माना 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  20-01-2024
गुरु की नगरी पहुंच साहिब में अवैध खनन का कारोबार चरम पर चला हुआ है। भले ही वन विभाग , पुलिस विभाग और प्रशासन द्वारा समय-समय पर खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। बावजूद इसके भी खनन माफिया काम को अंजाम दे जाते हैं। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के भंगानी क्षेत्र में वन विभाग द्वारा दबिश दी गई। जहां पर उत्तराखंड का एक ट्रक जो क्रशर से बजरी लेकर जा रहा था जब उसे जांच के लिए रोका तो पाया कि ट्रक चालक के पास किसी भी प्रकार का कोई कागजात नहीं था और ट्रक चालक बिना कागज के ही रेत बजरी ले जा रहा था। 
जानकारी के मुताबिक वन विभाग की टीम ने भंगानी के समीप उत्तराखंड नंबर के यूके 16 का 9966 को जब जांच के लिए रोका और चालक से रेत बजरी के कागज दिखाने को कहा तो चालक किसी भी प्रकार का कोई कागज नहीं दिखा सका।  जिसके चलते वन विभाग ने ट्रक मालिक के खिलाफ जहां मामला दर्ज किया है। साथ ही 58240 का जुर्माना भी वसूल किया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएफओ पांवटा साहिब ऐश्वर्या राय ने बताया कि वन विभाग को सूचना मिली थी कि भंगानी क्षेत्र में बाहरी राज्यों के ट्रक बिना कागज के ही रेत बजरी ले जा रहे हैं , जिसके चलते वन विभाग की टीम ने दबिश दी और ट्रक चालक से 58240 का जुर्माना वसूला। 
वन मंडल अधिकारी ने कहा कि वन विभाग की टीम में वन परिक्षेत्र अधिकारी रजनीश सिंघल , वन खंड अधिकारी भंगानी वीरेंद्र सिंह , वनरक्षक कपिल शर्मा , रोहित , धनवीर , सुंदर सिंह और किशन की टीम ने इस कार्य को अमलीजामा पहनाया है। वहीं खनन विभाग की टीम ने भी भूपपुर के समीप अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसा है। टीम ने अवैध खनन करते हुए ट्रक नंबर हर 58 सी 6362 से 50000 रुपये का जुर्माना वसूल किया है। 
बताते हैं कि हरियाणा नंबर का यह ट्रक बिना कागज के ही क्रेशर से बजरी ले जा रहा था , जिसके चलते खनन विभाग की टीम ने उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई है। गौर हो कि पांवटा क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार लंबे समय से चला आ रहा है। भले ही खनन विभाग वन विभाग , पुलिस और प्रशासन द्वारा समय-समय पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है बावजूद इसके भी खनन माफिया अवैध कारोबार से बाज नहीं आ रहा है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow