बिना कोचिंग के राहुल शर्मा ने पास की एचएएस परीक्षा, बने तहसीलदार
शिमला के चौपाल क्षेत्र के रहने वाले राहुल शर्मा ने बिना किसी कोचिंग के एचएएस की परीक्षा पास की। लोकसभा आयोग द्वारा सोमवार को एचएएस परीक्षा का परिणाम घोषित किया
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 07-01-2025
शिमला के चौपाल क्षेत्र के रहने वाले राहुल शर्मा ने बिना किसी कोचिंग के एचएएस की परीक्षा पास की। लोकसभा आयोग द्वारा सोमवार को एचएएस परीक्षा का परिणाम घोषित किया है जिसमे राहुल शर्मा 6 वा रेंक हासिल कर तहसीलदार बने है। राहुल शर्मा आम परिवार से है माता पिता किसान है।
राहुल शर्मा ने तीन बार एचएएस की परीक्षा में कामयाब नही हुए लेकिन राहुल ने हार नही मानी और चौथे अटेम्प्ट में परीक्षा पास की। राहुल ने इसके लिए कोई कोचिंग नही ली बल्कि अपनी मेहनत से ये परीक्षा पास की। राहुल शिमला में एचएएस की तैयारी के साथ बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाते थे। राहुल ने इस सफलता का श्रये अपने माता पिता को दिया है।
राहुल ने कहा कि चौथी बार एचएएस की परीक्षा पास की है। यह मुकाम हासिल करने के लिए कई चुनोतियो का सामना करना पड़ा और रात दिन पढ़ाई करने के बाद सफलता मिली है।
उन्होंने कहा कि तीन बार परीक्षा में सफलता न मिलने से निराश जरूर हुई लेकिन उन्होंने हौसला नहीं हरा और मेहनत करते रहे और सफलता मिली है। इसका श्रेय अपने माता पिता और दोस्तो को देता हूं जिन्होंने उन्हें मोटिवेट करते रहे। उन्होंने दूसरे युवा जो परीक्षा की तैयारी कर रहे उन्हें हार न मानने की सलाह दी ।
What's Your Reaction?