राष्ट्रपति भवन में लगी सिरमौरी हाटी की नाटी , राज्यपालों के सम्मेलन चूड़ेश्वर के कलाकारों ने दी नायाब प्रस्तुति

अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार व वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्टर जोगेंद्र डाब्बी ने प्रैस को जारी बयान में बताया कि राष्ट्रपति भवन दिल्ली में महामहिम राज्यपालों का सम्मेलन हुआ जिसमें भारतवर्ष के सभी राज्यों के राज्यपाल पधारे हुए थे। इस राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन में देश के अनेकों राज्यों के शीर्ष सांस्कृतिक दलों को संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्रों के सहयोग से सांस्कृतिक प्रदर्शन के लिए आमंत्रित किया गया

Aug 3, 2024 - 17:31
Aug 3, 2024 - 17:58
 0  22
राष्ट्रपति भवन में लगी सिरमौरी हाटी की नाटी , राज्यपालों के सम्मेलन चूड़ेश्वर के कलाकारों ने दी नायाब प्रस्तुति
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  03-08-2024

अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार व वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्टर जोगेंद्र डाब्बी ने प्रैस को जारी बयान में बताया कि राष्ट्रपति भवन दिल्ली में महामहिम राज्यपालों का सम्मेलन हुआ जिसमें भारतवर्ष के सभी राज्यों के राज्यपाल पधारे हुए थे। इस राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन में देश के अनेकों राज्यों के शीर्ष सांस्कृतिक दलों को संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्रों के सहयोग से सांस्कृतिक प्रदर्शन के लिए आमंत्रित किया गया। हिमाचल प्रदेश के चुडेश्वर लोक नृत्य सांस्कृतिक मण्डल के कलाकारों ने इस सम्मेलन में सिरमौरी नाटी की प्रस्तुति दी। इस सांस्कृतिक प्रदर्शन के लिए लगभग चार सौ लोक कलाकारों की एक कोरियोग्राफर प्रस्तुति तैयार करवाई गई। 
प्रसिद्ध कोरियोग्राफर एवं उत्तर पूर्व क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक डॉ प्रसन्ना गोगोई द्वारा तैयार करवाई गई भारतवर्ष की विशुद्ध लोक संस्कृति को प्रदर्शित करने वाली प्रस्तुति 2 अगस्त की रात्रि राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र के सभागार में प्रदर्शित की गई। सांस्कृतिक प्रदर्शन में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे चूड़ेश्वर मण्डल जालग , पझौता के कलाकारों ने उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार से सम्मानित कलाकार गोपाल हाब्बी के नेतृत्व में सिरमौरी नाटी का प्रदर्शन किया जिसमें लोक कलाकारों ने रिहाल्टी गी नृत्य , मुजरा नाटी तथा रासा नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित सभी महामहिमों की खूब तालियां बटोरी। इस कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अलावा उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तथा सभी राज्यों के राज्यपालों ने सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया। 
कार्यक्रम का शुभारम्भ हिमाचल के लोक वाद्य करनाल वादन से किया गया जिसके साथ अन्य राज्यों के लोक वादकों ने भी अपने-अपने लोक वाद्यों पर मंगलध्वनि आरम्भ की तथा इसी के साथ ही सभी राज्यों की संस्कृति से अतिथिगण रू-ब-रू हुए। चुड़ेश्वर सांस्कृतिक मंडल के कलाकारों में प्रसिद्ध लोक गायक रामलाल वर्मा बांसुरी वादक देवी राम करनाल वादक रविदत ढोलक वादक संदीप के अलावा लोक नर्तक गोपाल चमन अनु किरण आरती रक्षा संतराम व मनमोहन आदि कलाकार शामिल थे। सभी कलाकारों ने राष्ट्रपति भवन में इस अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सिरमौरी नाटी को प्रस्तुत कर बेहद प्रसन्नता जाहिर की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow