बड़ा हादसा टला  : बर्फ से फिसलकर खाई में लुढ़की HRTC बस, सभी सुरक्षित 

रोहड़ू उपमण्डल के टिक्कर इलाके में जमी बर्फ के कारण एचआरटीसी (HRTC) बस खाई में गिरने से बच गई। बस में चालक व परिचालक ही मौजूद थे

Mar 3, 2024 - 21:33
 0  100
बड़ा हादसा टला  : बर्फ से फिसलकर खाई में लुढ़की HRTC बस, सभी सुरक्षित 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    03-03-2024

शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में हुई भारी बर्फबारी से परिवहन व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। वहीं सड़कों पर सफर करना जानलेवा हो गया है। रविवार को रोहड़ू उपमण्डल के टिक्कर इलाके में जमी बर्फ के कारण एचआरटीसी (HRTC) बस खाई में गिरने से बच गई। बस में चालक व परिचालक ही मौजूद थे। यह हादसा पौने 11 बजे के करीब पेश आया। 

जानकारी के मुताबिक रोहड़ू डिपो की बस (HP10A -6794) पुजारली से रोहड़ू की तरफ जा रही थी। इस दौरान तहसील टिक्कर के खलावन नाला के पास बर्फ से फिसल कर बस सड़क से बाहर की ओर लटक गई। 

बस में चालक व परिचालक के अतिरिक्त कोई भी अन्य सवारी नहीं बैठी थी। हादसे में बस के आगे के शीशे टूट गए। हालांकि चालक व परिचालक पूरी तरह सुरक्षित है। एचआरटीसी ने क्रेन के जरिये बस को निकाला। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow