माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग मे "International Nurses Day” का आयोजन 

माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग मे "International Nurses Day” मनाया गया | इस वर्ष यह सप्ताह "our nurse. our future. The Economic power of care" के अंतर्गत मनाया

May 13, 2024 - 16:01
 0  19
माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग मे "International Nurses Day” का आयोजन 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    13-05-2024

माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग मे "International Nurses Day” मनाया गया | इस वर्ष यह सप्ताह "our nurse. our future. The Economic power of care" के अंतर्गत मनाया गया | कार्यकर्म की शुरुआत कॉलेज चयरमेंन अनिल जैन, कॉलेज सचिव सचिन जैन तथा कॉलेज प्राचार्य रीजी गिवर्घेस द्वारा द्वीप प्रज्वलीत कर किया | 

कार्यकर्म मे Model Competition, Poetry Competition & Sketching Competition जिसमे छात्राओ ने उत्साह पूर्वक भाग लिया | Model Competition मे Group B Kriti , Neha ने प्रथम स्थान, Group E Shilpa , sanya ने द्वितय स्थान Sketching Competition मे Ms. Vinita ने प्रथम स्थान, Komal ने द्वितय स्थान Poetry Competition मे Pritika ने प्रथम स्थान, Aaisha ने द्वितय स्थान हासिल किया| 

कॉलेज स्टाफ के सदस्य Ms. Sapna Thakur, Ms Neelam , Mrs. Reeta Thakur & Ms. Menakshi द्वारा presentation दी गयी तथा सभी प्रतियोगीता के विजेता को पुरस्कृत किया गया | कॉलेज सचिव सचिन जैन ने बताया कि विश्व भर में प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह 6 मई से 10 मई तक विभिन्न शीर्षक के तहत मनाया जाता है। 

कॉलेज प्रधानाचार्य श्रीमती रीजि गिवर्घेस ने बताया इस दिवस का आयोजन मुख्य रूप से आधुनिक नर्सिंग की जनक फ्लोरेंस नाइटेंगल की याद में मनाया जाता है और बताया कि अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह समाज के प्रति नर्सेज के योगदान को चिन्हित करता है तथा सर्वप्रथम इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स द्वारा 1965 में मनाया गया था। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow