यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 11-04-2025
प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के लोगों के कल्याण हेतु विभिन्न कल्याणकारी एवं जनहितैषी योजनाएं चलाई गई है, जिसका लाभ प्रदेश के लोगों को किसी ना किसी रूप में प्राप्त हो रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार द्वारा गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इस योजना के माध्यम से बेटियों के विवाह में आर्थिक सहायता के रूप में प्रदेश सरकार द्वारा 51 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जा रही है। इस योजना के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन व्यतीत कर रहे बहुत से पात्र परिवारों की बेटियां लाभान्वित हो रही हैं। ऐसी ही एक लाभार्थी जीतो देवी पत्नी स्वर्गीय गुरमेल सिंह जोकि जिला सिरमौर के पांवटा साहिब की रहने वाली हैं ने बताया कि उनके पति लगभग 30 साल पहले स्वर्ग सिधार गए थे।
उन्होंने बताया कि उनके पास चार बेटियां तथा एक बेटा है थोड़ी सी जमीन है जिसके माध्यम से उनके परिवार का पालन-पोषण हो रहा था। जीतो देवी ने बताया कि समय बीतता गया परंतु बेटियों की उम्र विवाह योग्य होने के उपरांत उन्हें अपनी बेटियों के विवाह की चिंता सताने लगी वह बेटियों के विवाह के लिए पर्याप्त धनराशि नहीं जुटा पा रही थी, जिस कारण उन्हें उनकी पुत्रियों के विवाह में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि वह अपनी पुत्रियों के विवाह हेतु धन का बंदोबस्त कर रही थी, इसी दौरान उन्हें जानकारी मिली कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के विवाह में 51 हज़ार रुपये का अनुदान देने का प्रावधान किया गया है। इस के उपरांत जीतो देवी ने बाल विकास परियोजना अधिकारी पांवटा साहिब के कार्यालय में जाकर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने अपनी दो बेटियों के विवाह हेतु मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत मिलने वाली अनुदान राशि के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी पांवटा साहिब के कार्यालय में वांछित दस्तावेजों सहित निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन किया, तदोपरांत उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा दोनों बेटियों के विवाह हेतु मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत मिलने वाली 51-51 हज़ार रुपये की अनुदान राशि प्राप्त हुई। जीतो देवी ने बताया कि दोनों बेटियों के विवाह में प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के माध्यम से प्राप्त आर्थिक सहायता से उनकी बेटियों के विवाह में कोई परेशानी नहीं आयी और उनकी बेटियों की शादी धूमधाम से हो सकी। जीतो देवी व उनकी पुत्रियों ने अपने पूरे परिवार की ओर से बेटियों के विवाह में अनुदान राशि प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई गई मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया है।
बाल विकास परियोजना अधिकारी पांवटा साहिब गीता सिंगटा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत पात्र परिवारों की बेटियों के विवाह हेतु 51 हज़ार रुपये की अनुदान राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया लड़की के परिवार की वार्षिक आय ₹50 हज़ार तक होनी चाहिए इसके अतिरिक्त विधवाओं की बेटियाँ, अनाथ लड़कियाँ, और नारी सेवा सदनों में रहने वाली लड़कियाँ भी इस योजना के अंतर्गत आती हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय में या आंगनवाडी वर्कर तथा सुपरवाईज़र के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के उपरांत सम्बन्धित अधिकारी द्वारा सत्यापन किया जाता है। आवेदन स्वीकृत होने के उपरांत योजना के अंतर्गत मिलने वाली अनुदान राशि का भुगतान आवेदक के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।