रक्तदान महादान : रिज मैदान में उमंग फाउंडेशन के रक्तदान शिविर में 103 लोगों ने किया रक्तदान

नए साल के जश्न में डूबे शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर सोमवार को एक अलग तरह का जश्न भी चलता रहा। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में रक्त की भारी कमी को दूर करने के लिए उमंग फाउंडेशन के रक्तदान शिविर में 103 लोगों ने रक्तदान किया

Jan 1, 2024 - 21:02
 0  6
रक्तदान महादान : रिज मैदान में उमंग फाउंडेशन के रक्तदान शिविर में 103 लोगों ने किया रक्तदान

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    01-01-2023

नए साल के जश्न में डूबे शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर सोमवार को एक अलग तरह का जश्न भी चलता रहा। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में रक्त की भारी कमी को दूर करने के लिए उमंग फाउंडेशन के रक्तदान शिविर में 103 लोगों ने रक्तदान किया। 

शिविर का उद्घाटन पद्मश्री डॉक्टर उमेश भारती ने स्वयं रक्तदान करके किया। रक्तदान करने वालों में दृष्टिबाधित युवा लाभ सिंह भी शामिल रहे।उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव ने बताया कि कड़ाके की ठंड के बावजूद रिज मैदान पर रक्तदाताओं की कतारें लगी रहीं। पद्मश्री डाक्टर उमेश भारती ने कहा कि उमंग फाउंडेशन की यह पहल समाज को नई दिशा दिखाने वाली है। 

आईजीएमसी ब्लड बैंक के डॉक्टर साहिल शर्मा ने कहा कि रक्तदान शिविर से आईजीएमसीअस्पताल के मरीजों को काफी राहत मिलेगी। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों रितु वर्मा, अभिषेक भागड़ा, मुकेश कुमार, अमित कुमार, सुखबीर सिंह, रोहित दुगलेट और सतीश तोमर ने भी रक्तदान किया। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत शिवराम ने भी रक्तदान किया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow