डीजल में इंडियन ऑयल कार्पोरेशन एचआरटीसी को देगा 1.50 रुपए प्रति लीटर की छूट

आपदा के इस दौर में एचआरटीसी को डीजल में प्रति लीटर 1.50 रुपए छूट मिलती रहेगी। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के इस फैसले से एचआरटीसी को प्रति माह करीब 1 करोड़ रुपए की बचत होगी। वहीं सालाना 10 से 15 करोड़ रुपए की बचत होने का अनुमान है। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने पहले एचआरटीसी को डीजल पर मिलने वाली छूट को बंद करने का फैसला लिया

Aug 31, 2023 - 19:51
Aug 31, 2023 - 19:55
 0  32
डीजल में इंडियन ऑयल कार्पोरेशन एचआरटीसी को देगा 1.50 रुपए प्रति लीटर की छूट

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  31-08-2023

आपदा के इस दौर में एचआरटीसी को डीजल में प्रति लीटर 1.50 रुपए छूट मिलती रहेगी। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के इस फैसले से एचआरटीसी को प्रति माह करीब 1 करोड़ रुपए की बचत होगी। वहीं सालाना 10 से 15 करोड़ रुपए की बचत होने का अनुमान है। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने पहले एचआरटीसी को डीजल पर मिलने वाली छूट को बंद करने का फैसला लिया था। 

इसके बाद एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर की ओर से केंद्रीय पैट्रोलियम मंत्रालय के समक्ष यह मामला उठाया गया था। वहीं इंडियन ऑयल कार्पोरेशन से भी छूट जारी रखने का आग्रह किया गया था। इनके आग्रह पर इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने अपना फैसला वापस ले लिया है। इस बारे में एक पत्र के माध्यम से एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर को इंडियन ऑयल कार्पोरेशन की ओर से जानकारी प्रदान की गई है। 

एचआरटीसी को इंडियन ऑयल कार्पोरेशन की ओर से जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि एचआरटीसी को डीजल पर मिलने वाली छूट अब जारी रहेगी। 2 माह से लगातार हुई बारिश से निगम के सैंकड़ों रूट बंद रहे। वहीं कई वर्कशॉप में नुक्सान भी हुआ। 

बसों के संचालन न होने और बसों के रूटों पर फंसे रहने के कारण निगम को अब तक करीब 30 करोड़ रुपए का नुक्सान हो गया है। इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार कर निगम सरकार को भेजने की तैयारी भी कर रहा है कि कहां कितना नुक्सान हुआ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow