राजगढ़ में खुली हयुमन वेलफेयर के्रडिट एवं थ्रिपट काॅ-आपरेटिव सोसायटी की 16वी शाखा 

हयुमन वेलफेयर के्रडिट एवं थ्रिपट काॅ-आपरेटिव सोसायटी की नई शाखा ने वीरवार से  राजगढ़ में कार्य करना आरंभ कर दिया है जिसका शुभारंभ को सोसायटी के विशेषज्ञ क्लब सदस्य संजीव वर्मा ने किया। इस मौके पर सुमन वर्मा ने वरिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की । संजीव वर्मा ने  बताया कि हिमाचल प्रदेश में इस सहकारी सभा की 16वीं शाखा खुली है। 

Dec 7, 2023 - 18:17
 0  24
राजगढ़ में खुली हयुमन वेलफेयर के्रडिट एवं थ्रिपट काॅ-आपरेटिव सोसायटी की 16वी शाखा 

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़  07-12-2023
हयुमन वेलफेयर के्रडिट एवं थ्रिपट काॅ-आपरेटिव सोसायटी की नई शाखा ने वीरवार से  राजगढ़ में कार्य करना आरंभ कर दिया है जिसका शुभारंभ को सोसायटी के विशेषज्ञ क्लब सदस्य संजीव वर्मा ने किया। इस मौके पर सुमन वर्मा ने वरिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की । संजीव वर्मा ने  बताया कि हिमाचल प्रदेश में इस सहकारी सभा की 16वीं शाखा खुली है। 
जबकि देश के नौ राज्यों त्रिपुरा, हरियाणा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हिमाचल, बिहार, असम , उड़ीसा और दिल्ली में करीब 7500 से अधिक सहकारी सभाओं के माध्यम से लोगों को बेहतरीन बैंक सेवाएं प्रदान की जा रही है। उन्होने बताया कि हिमाचल प्रदेश के हर जिला में इस सहकारी सभा की शाखाएं खोलने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1982 में ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट एवं थ्रिपट काॅ-आपरेटिव सोसायटी ने अपनी यात्रा एक छोटी सी सभा से आरंभ की गई थी जोकि अब  वट वृक्ष का रूप धारण कर चुकी है। 
यह सहकारी सभा वर्ष 2012 से भारत सरकार के अधीन कार्य कर रही है। संजीव वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीयकृत बैंकों की तर्ज पर इस सहकारी सभा में  सभी बैंक योजनाएं कार्यान्वित की जाती है तथा उपभोक्ताओं को बैंक की तरह सभी  सुविधाएं प्रदान की जाती है । इस सहकारी सभा में कोई भी व्यक्ति एजेंट के रूप में कार्य कर सकते हैं। 
हयुमन वेलफेयर के्रडिट एवं थ्रिपट काॅ-आपरेटिव सोसायटी राजगढ़ के ब्रांच मेनेजर संजीव चौहान ने मुख्य अतिथि सहित सभी लोगों का स्वागत किया और आश्वासन दिया कि इस सहकारी सभा के माध्यम से लोगों को बेहतरीन बैंक सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएगी और इस बैंक को बुलंदियों तक पहूंचाने के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगें। इस मौके पर  सहकारी सभा के पवन गुप्ता, शिवा कांत गुप्ता, संगीता शर्मा, अनुराधा चौहान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow