रोगियों को शीघ्र मिलेगी अल्ट्रासाउंड की सुविधा , जल्दी भरा जाएगा टेक्नीशियन का रिक्त पद : एसडीएम  

एसडीएम राजगढ़ राज कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में शुक्रवार को क्षेत्रीय अस्पताल राजगढ़ में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। एसडीएम ने बताया कि क्षेत्रीय अस्ताल राजगढ़ द्वारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है और मरीजों को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। बैठक में अवगत करवाया गया कि इस चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन का पद रिक्त होने के कारण मरीजों को बाहर से अल्ट्रासाउंड करना पड़ रहा

Sep 22, 2023 - 18:29
 0  23
रोगियों को शीघ्र मिलेगी अल्ट्रासाउंड की सुविधा , जल्दी भरा जाएगा टेक्नीशियन का रिक्त पद : एसडीएम  
यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ  22-09-2023
एसडीएम राजगढ़ राज कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में शुक्रवार को क्षेत्रीय अस्पताल राजगढ़ में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। एसडीएम ने बताया कि क्षेत्रीय अस्ताल राजगढ़ द्वारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है और मरीजों को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। बैठक में अवगत करवाया गया कि इस चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन का पद रिक्त होने के कारण मरीजों को बाहर से अल्ट्रासाउंड करना पड़ रहा है जिसपर एसडीएम ने अस्पताल प्रबंधन को टेक्नीशियन का पद शीघ्र अति शीघ्र भरने के लिए मामला प्रस्तुत करने को कहा ताकि लोगों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा का लाभ शीघ्र मिल सके। 
बैठक में समिति द्वारा रोगी कल्याण समिति में तैनात कर्मचारियों के वेतन में 15 प्रतिशत बढौतरी करने पर सहमति जताई गई जिससे इन कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त मौजूदा समय में अस्पताल के लैब मशीन द्वारा एक घण्टे में केवल 40 टैस्ट ही हो पाते हैं जिससे कि लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। लोगों को टैस्ट करने में असुविधा न हो इसके लिए समिति द्वारा मशीन की टैस्ट क्षमता को बढ़ाने के लिए मामला उच्च स्तर पर उठाने का निर्णय लिया गया। बैठक में पूर्व बैठक में अनुमोदित बजट से किए गए विकास कार्यो का ब्यौरा तथा विभिन्न निर्णयों की कार्यान्वयन रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। 
इसके अतिरिक्त पिछले दो वित्तीय वर्षों 2021-2022 व 2022-23 में रोगी कल्याण समिति की आय व व्यय तथा अगले वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए बजट अनुमान का ब्यौरा भी अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया गया। बैठक में वित्तीय वर्षाें 2021-2022 व 2022-23 में पुंजीगत व्यय, राजस्व व्यय, उपकरण एवं मशीनरी और सामग्री आपूर्ति, एम्बुलेंस सेवाएं, अस्पताल की मरम्मत और रखरखाव, अस्पताल स्वच्छता और अस्पताल अपशिष्ट प्रबंधन पर हुए व्यय के अलावा वर्ष 2023-24 के लिए बजट अुमान का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया। बैठक में रोगी कल्याण समिति के गैर सरकारी सदस्यों ने भी अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। 
बैठक की कार्यवाही का संचालन वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सिम्मी शर्मा ने किया। इस अवसर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. उपासना शर्मा, सचिव नगर पंचायत राजगढ़ अभिनव शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी तपेन्द्र नेगी, बाल विकास परियोजना अधिकारी पवन कुमार, अध्यक्ष व्यापार मंडल राजगढ़ हरिओम खेडा सहित समिति के गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow