रोबोटिक सर्जन डॉ विवेक बिंदल को हिमाचल गौरव अवार्ड से मिला सम्मान 

हिमाचल के सबसे बड़े गैर सरकारी मेले हिमाचल उत्सव के 19वें संस्करण में जानेमाने रोबोटिक सर्जन डा. विवेक बिंदल को हिमाचल गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। सोलन के निवासी और पूर्व मंत्री राजीब बिंदल के बेटे डा विवेक बिंदल हिंदुस्तान के अग्रणी रोबोटिक विशेषज्ञों में शुमार

Oct 9, 2023 - 15:19
 0  14
रोबोटिक सर्जन डॉ विवेक बिंदल को हिमाचल गौरव अवार्ड से मिला सम्मान 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन     09-10-2023

हिमाचल के सबसे बड़े गैर सरकारी मेले हिमाचल उत्सव के 19वें संस्करण में जानेमाने रोबोटिक सर्जन डा. विवेक बिंदल को हिमाचल गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। सोलन के निवासी और पूर्व मंत्री राजीब बिंदल के बेटे डा विवेक बिंदल हिंदुस्तान के अग्रणी रोबोटिक विशेषज्ञों में शुमार हैं। 

साल 2003 में हिमाचल पीएमटी में टाप करने के बाद विवेक बिंदल ने मौलाना अबुल कलाम आजाद मेडिकल कालेज से अपनी पढ़ाई करने के बाद सर गंगाराम अस्पताल और उसके बाद अमेरिका जाकर रोबोटिक सर्जरी में सुपर स्पेशलाइजेशन हासिल की। 

वर्तमान में दिल्ली के मैक्स हेल्थकेयर में रोबोटिक सर्जरी के विभाग में डायरेक्टर और हेड आफ डिपार्टमेंट के तौर पर कार्यरत हैं। वर्तमान में डा. बिंदल देश की कई नेशनल और इंटरनेशल प्रोफेशनल सोसायटीस में लीडरशीप पोजिशन पर हैं और अब तक उनके 50 से ज्यादा रिसर्च पेपर प्रतिश्ठित इंटरनेशनल मेउिकल जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं। 

कई प्रथम अपने खाते में दर्ज करने वाले डा विवेक बिंदल को सबसे कम उम्र के बच्चे की बैरियेटिक सर्जरी करने का श्रेय प्राप्त है। उनके द्धारा आईजीएमसी में की गई बैरियेटिक सर्जरी को आडिटोरियम में बैठे 200 से ज्यादा विशेषज्ञों ने लाईव देखा। डायनामिक इंडिया युवा मंडल द्धारा हिमाचल गौरव सम्मान देने के समय हजारों दर्शकों ने तालियां बजा कर डा बिंदल का जोरदार अभिवादन किया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow