लोकतंत्र को और सुदृढ बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करें सभी : अभिषेक वर्मा

अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा की अध्यक्षता में आज पद्म राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) रामपुर के सभागार में व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप) के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन

Apr 9, 2024 - 16:34
 0  6
लोकतंत्र को और सुदृढ बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करें सभी : अभिषेक वर्मा

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    09-04-2024

अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा की अध्यक्षता में आज पद्म राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) रामपुर के सभागार में व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप) के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भाषण, नारा लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता, हस्तााक्षर अभियान व वोटर सेल्फी पॉईट के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। 

आगामी लोक सभा चुनावों में रामपुर विधानसभा क्षेत्र में मत प्रतिशत में बढ़ौतरी के लक्ष्य के साथ स्वीप के तहत लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि लोकतन्त्र को और सुदृढ बनाने के लिए सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग एक जिम्मेदार नागरिक की तरह करना चाहिए और अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करना चाहिए। 

उन्होंने मतदाताओ से अपील करते हुए कहा कि सजग मतदाता बनते हुए 01 जून 2024 को अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रामपुर निशान्त तोमर ने कहा कि सभी लोग अपने आस पास के लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करने का कार्य करें ताकि रामपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। 

उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत को विशेष रूप से उन क्षेत्रों में बढ़ाना जरुरी है जहां पिछले चुनाव में कम मतदान प्रतिशत रहा था। उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग द्वारा उन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में बुशहर बी.एड कॉलेज व सर्वपल्ली बी.एड कॉलेज नोगली, राजकीय महाविद्यालय रामपुर, पद्म राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) रामपुर तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रंचोली के विद्यार्थियों द्वारा नारा लेखन, चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को मताधिकार के प्रयोग को लेकर जागरूक किया गया। 

विद्यार्थियों ने संबोधन के माध्यम से मतदाताओं को लोकतंत्र की मर्यादा को बनाए रखने के लिए निर्भीक होकर धर्म, जाति, वर्ग, भाषा व अन्य किसी भी प्रलोभन से हटकर और स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow