वर्तमान की कांग्रेस सरकार किसान और बागबान विरोधी सरकार : सदीपनी

भारतीय जनता पार्टी  के प्रदेश प्रवक्ता सदीपनी भारद्वाज ने हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि  वर्तमान की कांग्रेस सरकार किसान और बागबान विरोधी सरकार

Feb 12, 2024 - 19:37
 0  6
वर्तमान की कांग्रेस सरकार किसान और बागबान विरोधी सरकार : सदीपनी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     12-02-2024

भारतीय जनता पार्टी  के प्रदेश प्रवक्ता सदीपनी भारद्वाज ने हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि  वर्तमान की कांग्रेस सरकार किसान और बागबान विरोधी सरकार है। यह इस बात से प्रमाणित हो गया कि उन्होंने 2 रु किलो गोबर खरीदने की बात की थी, वह नहीं खरीदा। 

इन्होने 100 रु किलो दूध खरीदने  की बात की वह नहीं वह नहीं खरीदा। उन्होंने कहा कि लेकिन हद  तो तब हो गई जब किसानों का खून पसीने का पैसा जो सरकार के पास एमआईएस के तहत पड़ा है और लगभग 100 करोड़ से ऊपर है सरकार ने अभी तक कोई भी किस्त उसकी जारी नहीं की।

उन्होंने वर्तमान की कांग्रेस सरकार और आरोप लगाते हुए कह  कि जो यह किसान और बागवान विरोधी सरकार है यह उस 100 रुपए करोड़ जो एमआईएस और हिमफेड के पास पड़ा है उसे भेजिए क्योंकि आने वाले समय में यहां के भगवान को पौधे खरीदने हैं, स्प्रे करनी है खाद डालनी है। 

जब यह पैसे भगवानों के खून पसीने के पैसे सरकार जब तक नहीं देगी तब तक यहां के किसानों को कर्ज लेकर की सब सामान खरीदना पड़ेगा और प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री से हमारा आग्रह है विनती है कि गोबर खरीदने की बात छोड़ो वह आप नहीं खरीद सकते। 

दूध खरीदने की बात छोड़ो वह नहीं खरीद सकते लेकिन जो किसानों का पैसा आपके पास पड़ा हुआ है बागवान का पैसा आपके पास पड़ा है उसकी किस्त को कम से कम आप जल्दी से जल्दी जारी करें ताकि किसानों को सुविधा हो सके और वह अपना सर्दियों का काम जो खेतो में बागवानो को करना है वह आसानी से कर सकें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow