विक्रमादित्य बोले थप्पड़ मामले को आतंकवाद से जोड़ने का बयान गैर जिम्मेदाराना 

हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रणौत थप्पड़ विवाद पर फिर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह पहले भी इसकी निंदा कर चुके

Jun 8, 2024 - 16:05
 0  43
विक्रमादित्य बोले थप्पड़ मामले को आतंकवाद से जोड़ने का बयान गैर जिम्मेदाराना 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     08-06-2024

हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रणौत थप्पड़ विवाद पर फिर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह पहले भी इसकी निंदा कर चुके हैं। 

शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में पत्रकारों से बातचीत में विक्रमादित्य ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इस तरह की कोई भी घटना किसी के साथ, खासकर किसी महिला के साथ नहीं होनी चाहिए। हमारी संवेदनाएं किसानों के साथ हैं, हम उनके साथ खड़े हैं। लेकिन, यह अपनी बात कहने का कोई तरीका नहीं है। 

सांविधानिक ढांचा है, जिसमें आप अपनी बात रख सकते हैं। किसी पर शारीरिक हमला करना, वह भी एयरपोर्ट के परिसर में ठीक नहीं है। जहां पर सुरक्षा कर्मी की जिम्मेदारी सभी को सुरक्षित रखने की होती है। कहा कि  इस पर जो भी कार्रवाई सरकार और सीआईएसएफ कर रही है, हम उसका स्वागत करते हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow