पर्याप्त नमी न होने के कारण प्रदेश में फलदार पौधे रोपने की प्रक्रिया बंद 

हिमाचल प्रदेश में सेब और अन्य फलदार पौधे रोपने की प्रक्रिया रुक गई है। जमीन में पर्याप्त नमी नहीं होने से दिसंबर में जमीन में पौधारोपण के लिए गड्ढे नहीं बनाए जा पा रहे हैं। इससे नवंबर और दिसंबर महीने में भी कई क्षेत्रों में सूखे जैसी स्थिति

Dec 27, 2023 - 13:55
 0  6
पर्याप्त नमी न होने के कारण प्रदेश में फलदार पौधे रोपने की प्रक्रिया बंद 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     27-12-2023

हिमाचल प्रदेश में सेब और अन्य फलदार पौधे रोपने की प्रक्रिया रुक गई है। जमीन में पर्याप्त नमी नहीं होने से दिसंबर में जमीन में पौधारोपण के लिए गड्ढे नहीं बनाए जा पा रहे हैं। इससे नवंबर और दिसंबर महीने में भी कई क्षेत्रों में सूखे जैसी स्थिति बन गई है। 

इसके साथ ही बर्फबारी नहीं होने से सेब के पौधों के लिए वांछित चिलिंग ऑवर्स पूरे होने की प्रक्रिया धीमी पड़ गई है। इस बार बरसात में खूब वर्षा हुई, मगर इसके विपरीत नवंबर और दिसंबर महीनों में तो मौसम लगभग शुष्क ही चला हुआ है। इससे सर्दियों में होने वाले खेतीबाड़ी और बागवानी से जुड़े कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। 

राज्य में स्टोन फ्रूट्स या सेब बागवानी से जुड़े लोग नए पौधरोपण के लिए गड्ढे खुदवाना चाह रहे हैं, मगर ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। इसके लिए जमीन में पर्याप्त मात्रा में नमी नहीं है। इस वजह से मजदूरों को भी खुदाई का काम नहीं मिल पा रहा है। नर्सरियों से भी पौध की बिक्री नहीं हो पा रही है। 

फल, सब्जी एवं फूल उत्पादक संघ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष और संयुक्त किसान मंच के संयोजक हरीश चौहान का कहना है कि नवंबर और दिसंबर महीने में बारिश नहीं होने से खेतीबाड़ी और बागवानी से जुड़े कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां सेब, नाशपाती के अलावा स्टोन फ्रूट्स के पौधों की नई रोपाई नहीं हो पा रही है, वहीं चिलिंग ऑवर्स पूरे होने की प्रक्रिया भी धीमी हो गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow