प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पडऩे से कोयला व लकड़ी के दामों ने लोगों को किया परेशान 

कड़ाके की सर्दी पडऩे से धर्मशाला सहित जिलाभर में कोयला व लकड़ी के दामों ने अपनी तपन से लोगों को परेशान कर दिया है। कोयले की बोरी पिछली सर्दियों में 450 रुपए की बिक रही थी, जिसके दाम एकदम से 200 रुपए बढ़ाकर 650 रुपए कर दिए

Dec 27, 2023 - 14:00
 0  8
प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पडऩे से कोयला व लकड़ी के दामों ने लोगों को किया परेशान 

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला     27-12-2023

कड़ाके की सर्दी पडऩे से धर्मशाला सहित जिलाभर में कोयला व लकड़ी के दामों ने अपनी तपन से लोगों को परेशान कर दिया है। कोयले की बोरी पिछली सर्दियों में 450 रुपए की बिक रही थी, जिसके दाम एकदम से 200 रुपए बढ़ाकर 650 रुपए कर दिए है। पहले 22 रुपए बिकने वाला कोयला अब 32 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। 

पिछले कुछ महीने के अंतराल में ही इसमें खासा इजाफा हुआ है। वहीं, ऑनलाइन कंपनियां चार गुणा दामों में कोयला बेच रही है। प्रदेश भर में कड़ाके की सर्दी का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले साल 450 रुपए में बिकने वाली बोरी, वर्तमान में 650 रुपए के हिसाब से बिक रही हैं।

बता दें कि छह माह पहले 22 से 24 रुपए किलो बिकने वाला कोयला 30 से 32 रुपए किलो बिक रहा है। दुकानदारों का मानना है कि अगले तीन-चार दिनों बाद ठंड का कहर और बढ़ सकता है, ऐसे में इसकी डिमांड बढ़ेगी। 

शादियों का सीजन बंद होने से इसका असर लकड़ी व कोयले व्यवसाय पर भी पड़ा था। अधिक सर्दी अधिक होने की वजह से लोग घरों में बचाव का इंतजाम कर रहे है। धर्मशाला सहित अन्य बाजारों में हीटर व ब्लोअर की मांग बढऩे लगी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow