प्रदेश में भांग की खेती शुरू करने के लिए विधानसभा के बजट सत्र में लाई जाएगी योजना

हिमाचल प्रदेश में भांग की खेती शुरू करने को लेकर सरकार की ओर से तैयार की गई योजना विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में लाई जाएगी। सरकार की ओर से गठित कमेटी की ओर से तैयार किया गया प्रारूप चर्चा के लिए रखा जाएगा

Feb 13, 2024 - 11:26
 0  9
प्रदेश में भांग की खेती शुरू करने के लिए विधानसभा के बजट सत्र में लाई जाएगी योजना

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     13-02-2024

हिमाचल प्रदेश में भांग की खेती शुरू करने को लेकर सरकार की ओर से तैयार की गई योजना विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में लाई जाएगी। सरकार की ओर से गठित कमेटी की ओर से तैयार किया गया प्रारूप चर्चा के लिए रखा जाएगा। सदन की मंजूरी के बाद प्रदेश में भांग की खेती का ट्रायल शुरू होगा। 

प्रदेश में भांग की खेती को औद्योगिक व चिकित्सा के इस्तेमाल के लिए शुरू करने की योजना है। सरकार ने भांग की खेती शुरू करने के लिए राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है। भाजपा विधायक भी कमेटी के सदस्य हैं। 

कमेटी भांग की खेती शुरू करने की संभावनाएं तलाशने के लिए उत्तराखंड और मध्यप्रदेश का दौरा कर चुकी है। इस्राइल में भांग की खेती को कानूनी दर्जा दिया गया है। हॉलैंड में कुछ शहरों में प्रयोग के तौर पर भांग की खेती हो रही है। हिमाचल में भांग की खेती लोगों के लिए आजीविका का साधन बनाने के लिए शुरू की जानी है। सरकार पूरी तरह सचेत है कि इससे नशे को बढ़ावा न मिले।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow