विजट महाराज नवयुवक मंडल देवठना नानडी ने पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश 

जिला सिरमौर मंडल श्री रेणुका जी विकास खड़ सगड़ाह तेसीहल नौहरा धार के अंतर्गत आपने वाली ग्राम पंचायत देवामानल के गाँव देवठना नानडी में विजट महाराज नवयुवक मंडल देवठना नानडी ने बेस, वियुल और बान के 151 पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया

Jul 16, 2024 - 20:08
 0  8
विजट महाराज नवयुवक मंडल देवठना नानडी ने पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश 

यंगवार्ता न्यूज़ - श्री रेणुका जी    16-07-2024

जिला सिरमौर मंडल श्री रेणुका जी विकास खड़ सगड़ाह तेसीहल नौहरा धार के अंतर्गत आपने वाली ग्राम पंचायत देवामानल के गाँव देवठना नानडी में विजट महाराज नवयुवक मंडल देवठना नानडी ने बेस, वियुल और बान के 151 पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया l

इस अभियान में नवयुवक मंडल के 20 सदस्यों ने हिस्सा लिया l  इस दौरान सभी सदस्यों ने अलग अलग स्थानों पर पौधे रोपे। पत्रकार कपिल शर्मा युवा मंडल प्रधान भारतीय सेना से सेवानिर्मित यशपाल शर्मा, नवयुवक मंडल के उपाध्यक्ष अजय वर्मा, कोषाध्यक्ष चंद्रपाल, रोहित सचिव शुभम और सलाहकार जयदत शर्मा समेत कार्यकारणी के सदस्यों ने पौधरोपण किया l 

नवयुवक मंडल के प्रधान यशपाल शर्मा ने बताया कि पौधे लगाने से आने वाले समय में पशुओं को चारे की कमी नहीं होगी l पौधरोपण के साथ सभी लोगों का ये भी कर्तव्य बनता है कि वह पौधों को बच्चों की तरह देखभाल करें l

कपिल शर्मा ने बयाया कि वन हमारी लिए अतुल्य संपदा है l मानव जीवन के लिए पौधों का अत्यधिक महत्व है ये हमें ऑक्सीजन, खाद्य पदार्थ, औषधियां प्रदान करते हैं l पौध रोपण का कार्य पर्यावरण संरक्षण और जलवायु संतुलन के लिए अनिवार्य है l पौधा रोपण से न केवल हमारी धरती हरी-भरी होती है, बल्कि जैव विविधता भी संरक्षित रहती है l 

उन्होंने बताया कि हमें अधिक से अधिक पौधों का रोपण करना चाहिए और उनकी देखभाल भी करनी चाहिए l ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ और संतुलित पर्यावरण मिल सके l हम सभी को पौध रोपण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए l आने वाले समय में भी इस तरह के अभियान हमारे युवा साथियो द्वारा चलाए जाएंगे  

इस अवसर पर जयदत शर्मा ने कहा कि इस अभियान का उदेश्य क्षेत्र में हरियाली बढ़ाना और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है l आयोजकों ने बताया कि इस तरह के अभियानों से न केवल पर्यावरण को लाभ होता है, बल्कि समुदाय में एकता और सहयोग की भावना भी बढ़ती है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow