विजिलेंस टीम ने पटवारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

विजिलेंस टीम ने पटवारी को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी मुताबिक पटवारी राकेश कुमार शर्मा ने आपदा प्रभावित रामलाल को रिलीफ फंड से आए 1,20,000 रुपये में से 20 हजार रुपये की मांग कर दी

Aug 30, 2023 - 16:02
 0  257
विजिलेंस टीम ने पटवारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     30-08-2023

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के नारकंडा में विजिलेंस टीम ने पटवारी को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी मुताबिक पटवारी राकेश कुमार शर्मा ने आपदा प्रभावित रामलाल को रिलीफ फंड से आए 1,20,000 रुपये में से 20 हजार रुपये की मांग कर दी। 

रामलाल का घर आपदा में तबाह हो गया था। परिवार के लोग मकान खाली कर खुद बाहर रह रहे थे। प्रदेश सरकार ने प्रभावित को 1,20,000 रुपये की राहत राशि दी थी। लेकिन इसे जारी करने के बदले 20 हजार रुपये पटवारी ने ही मांग लिए। 

शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस विभाग ने इंस्पेक्टर छतर सिंह की अध्यक्षता में एक टीम ट्रैप के लिए बनाई और पटवारी को रंगे हाथ पकड़ लिया। विजिलेंस ब्यूरो ने मामला दर्ज कर लिया है। आगामी जांच जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow