विधानसभा में गूंजा बेरोजगारी का मुद्दा , विपक्ष ने सदन के बाहर किया धरना प्रदर्शन

धर्मशाला के तपोवन में चल रहे विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन में जाने से पहले विपक्ष ने रोजगार के मुद्दे को लेकर सरकार के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए विधानसभा पहुँचे उन्होंने  गेस्ट टीचर पॉलिसी , आउटसोर्स नौकरियां बहाल करना और पाँच लाख नौकरियां देने के वादों पर सरकार को घेरा नेता प्रतिपक्ष ने कहा की सरकार के कुछ करीबी लोगों के आलवा किसी को नौकरी नहीं मिली है

Dec 20, 2024 - 18:03
 0  9
विधानसभा में गूंजा बेरोजगारी का मुद्दा , विपक्ष ने सदन के बाहर किया धरना प्रदर्शन

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला  20-12-2024
धर्मशाला के तपोवन में चल रहे विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन में जाने से पहले विपक्ष ने रोजगार के मुद्दे को लेकर सरकार के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए विधानसभा पहुँचे उन्होंने  गेस्ट टीचर पॉलिसी , आउटसोर्स नौकरियां बहाल करना और पाँच लाख नौकरियां देने के वादों पर सरकार को घेरा नेता प्रतिपक्ष ने कहा की सरकार के कुछ करीबी लोगों के आलवा किसी को नौकरी नहीं मिली है। 
मुख्यमंत्री जो आंकड़े पेश के रहे हैं वो सारे आंकड़े झूठे हैं और कांग्रेस भाजपा कार्यकाल  में किए गए कार्यों का श्रेय लेने की कोशिश के रही है। उन्होंने कहा कि आज बेरोजगारी के मुद्दे को सदन में भी जोरशोर से उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकाल के दौरान किसी भी आउटसोर्स कर्मचारी को नोकरी से नही निकल गया था उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल के दौरान आउटसोर्स पर लगे कर्मचारियों को नोकरी से तो निकाला ही साथ ही आउटसोर्स पर लगे कर्मचारियों की एक साल की तनख्वाह भी रोक दी है जिससे आउटसोर्स पर लगे कर्मचारियों को अपने परिवार का पालन पोषण करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान जो बैकडोर से भर्तियां की जा रही है उस पर पूर्णतः रोक लगनी चाहिए उन्होंने कहा की आज हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी का मुद्दा सबसे बड़ा है और इस मद्दे पर सदन में जरूर चर्चा होनी चाहिए जयराम ठाकुर ने कहा कि आज प्रदेश का पढ़ा लिखा बेरोजगार नोकरी के तलाश में दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है और प्रदेश सरकार आने चहितो को खुश करने में लगी हुई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow