नव वर्ष के पहले दिन गुरुद्वारा पांवटा साहिब में उमड़ा आस्था का सैलाब , श्रद्धालुओं ने गुरु कर दर नवाया शीश
नव वर्ष 2026 का आगाज हो गया है नववर्ष के पहले दिन भारी संख्या में लोग गुरु की नगरी ऐतिहासिक गुरुद्वारा पांवटा साहिब में नतमस्तक होने पहुंच रहे हैं। देर रात से ही गुरुद्वारा साहिब में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा है और नव वर्ष पर गुरुद्वारा में गुरु ग्रंथ साहिब महाराज के समक्ष नतमस्तक होकर श्रद्धालु अपने नव वर्ष का आगाज कर रहे हैं।
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 01-01-2026
नव वर्ष 2026 का आगाज हो गया है नववर्ष के पहले दिन भारी संख्या में लोग गुरु की नगरी ऐतिहासिक गुरुद्वारा पांवटा साहिब में नतमस्तक होने पहुंच रहे हैं। देर रात से ही गुरुद्वारा साहिब में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा है और नव वर्ष पर गुरुद्वारा में गुरु ग्रंथ साहिब महाराज के समक्ष नतमस्तक होकर श्रद्धालु अपने नव वर्ष का आगाज कर रहे हैं।
मीडिया से बात करते हुए गुरुद्वारा में उत्तराखंड हरियाणा एवं पंजाब से पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि आज नववर्ष का पहला दिन है और उनका मानना है कि नव वर्ष का शुभारंभ गुरुद्वारा में नतमस्तक होकर किया जाए। उन्होंने युवाओं से भी आज के दिन नशे जैसी बुराई से दूर रहने का संकल्प लेकर अपने धर्म अनुसार अपने इष्ट के आगे नतमस्तक होकर और उनका आशीर्वाद प्राप्त कर नववर्ष का आगाज करने का आह्वान किया। उधर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पांवटा साहिब के प्रधान हरभजन सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब में सुबह से ही भारी संख्या में नव वर्ष के पहले दिन श्रद्धालु नतमस्तक होने पहुंच रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नव वर्ष पर श्रद्धालुओं में गुरुद्वारा में दर्शन करने के लिए खासा उत्साह है और लोग आज के दिन अपने नववर्ष का शुभारंभ गुरुद्वारा में नतमस्तक होकर कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा अनुसार यहां सभी बंदोबस्त किए गए हैं ताकि किसी भी तरह की परेशानी श्रद्धालुओं को उठानी ना पड़े।
What's Your Reaction?

