गश्त के दौरान चिट्टा तस्करी का भंडाफोड़, 10.11 ग्राम चिट्टा व नकदी के साथ आरोपी पुलिस गिरफ्त में 

पुलिस थाना सदर नाहन की टीम ने गश्त और नशा माफिया के विरुद्ध अभियान के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए बाल्मिकी बस्ती नाहन से चिट्टा बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार

Dec 31, 2025 - 19:07
 0  14
गश्त के दौरान चिट्टा तस्करी का भंडाफोड़, 10.11 ग्राम चिट्टा व नकदी के साथ आरोपी पुलिस गिरफ्त में 

यंगवार्ता न्यूज़ -  नाहन     31-12-2025

पुलिस थाना सदर नाहन की टीम ने गश्त और नशा माफिया के विरुद्ध अभियान के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए बाल्मिकी बस्ती नाहन से चिट्टा बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस को गश्त के दौरान गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी कि सोहन लाल पुत्र स्वर्गीय अमरनाथ, निवासी मकान नंबर 293/13, मोहल्ला बाल्मिकी बस्ती नाहन, काफी समय से मादक पदार्थ हेरोइन/चिट्टा बेचने के धंधे में संलिप्त है और पूर्व में भी इसी मामले में जेल जा चुका है। 

सूचना में यह भी बताया गया कि आरोपी अपने रिहायशी मकान से ही नशीले पदार्थों की बिक्री कर रहा है। सूचना को विश्वसनीय और पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के रिहायशी मकान की तलाशी ली। 

तलाशी के दौरान मकान में रखी लोहे की अलमारी के अंदर एक सुनहरे रंग के मिट्टी के जले हुए अनारनुमा पात्र से डलीनुमा व चूर्णनुमा कुल 10.11 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया गया। इसके अतिरिक्त, नशीले पदार्थों की बिक्री से संबंधित 17,550 रुपए नकद तथा 92.09 ग्राम वजन के आभूषण भी पुलिस ने कब्जे में लिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow