नाकाबंदी के दौरान वाहन में सवार दो युवकों से 685 ग्राम चरस बरामद 

Dec 28, 2025 - 13:27
 0  4
नाकाबंदी के दौरान वाहन में सवार दो युवकों से 685 ग्राम चरस बरामद 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी    28-12-2025

प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं पुलिस थाना सुंदरनगर में मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई गश्त, यातायात चेकिंग एवं नाकाबंदी के दौरान अंजाम दी गई।

पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान वाहन को जांच के लिए रोका गया। वाहन में दो युवक सवार थे, जिनकी पहचान गौरव वर्मा (21) पुत्र चन्द्र वर्मा, निवासी देव कुंज, नजदीक चौहान निवास, डाकघर केलटी, तहसील शिमला तथा निखिल ठाकुर (23) पुत्र उदय ठाकुर, निवासी गांव व डाकघर बियोलिया, तहसील शिमला सदर, जिला शिमला के रूप में हुई। 

दोनों युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और मादक पदार्थ को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से अदालत ने पुलिस को तीन दिन का पुलिस रिमांड प्रदान किया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow