चंबा-दिल्ली रूट की वोल्वो बस धुंध के कारण ट्रक से टकराई,हादसे में चालक-परिचालक चोटिल
चंबा से दिल्ली जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की वोल्वो रविवार सुबह हरियाणा के करनाल के पास धुंध के कारण ट्रक से टकरा गई। हादसे में चालक-परिचालक को हल्की चोटें आईं है। सभी यात्री सुरक्षित
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 29-12-2025
चंबा से दिल्ली जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की वोल्वो रविवार सुबह हरियाणा के करनाल के पास धुंध के कारण ट्रक से टकरा गई। हादसे में चालक-परिचालक को हल्की चोटें आईं है। सभी यात्री सुरक्षित है। सुबह करीब पांच बजे भारी धुंध के कारण पहले एक कार सड़क किनारे पैरापिट से टकराई, इसके पीछे ट्रक कार से टकरा गया।
धुंध के कारण वोल्वो भी ट्रक से टकरा गई। हादसे में 3 निजी वोल्वो भी दुर्घटना का शिकार हो गई। एचआरटीसी के मंडलीय प्रबंधक शिमला देवासेन नेगी ने बताया कि बस में सवार सभी यात्री पुरी तरह सुरक्षित हैं। चालक-परिचालक को हल्की चोटें लगी हैं, बस को भारी नुकसान हुआ है।
What's Your Reaction?

