शहीदों को सम्मान देने के लिए देश की राजधानी में बनाया जाएगा नेशनल वॉर मेमोरियल 

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत ब्यास-कोटड़ी , कुण्डियो , जामनीवाला , भाटावाली व बहराल पंचायत में कलश में मिट्टी एकत्रित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच व शहीदों को सम्मान देने के लिए दिल्ली में नेशनल वॉर मेमोरियल के समीप एक अमृत वन बनाया जाएगा

Sep 7, 2023 - 19:51
Sep 8, 2023 - 09:36
 0  12
शहीदों को सम्मान देने के लिए देश की राजधानी में बनाया जाएगा नेशनल वॉर मेमोरियल 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  07-09-2023

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत ब्यास-कोटड़ी , कुण्डियो , जामनीवाला , भाटावाली व बहराल पंचायत में कलश में मिट्टी एकत्रित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच व शहीदों को सम्मान देने के लिए दिल्ली में नेशनल वॉर मेमोरियल के समीप एक अमृत वन बनाया जाएगा। 

जहाँ इस मिट्टी का इस्तेमाल होगा जो की देश भर के गाँव से आएगी। इस दौरान वहाँ पौधारोपण भी किया गया व शहीदों के स्मारकों पर जाकर उन्हें नमन किया। युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत चौधरी ने बताया की कलश विधानसभा के सभी गाँव में जाएँगे जहाँ पर इनमें मिट्टी एकत्रित कर दिल्ली भेजे जाएँगे। 

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रमेश तोमर , मंडल महामंत्री हितेंद्र कुमार , दिनेश चौधरी , सुभाष चौधरी , शमशाद अली , युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत सिंह , राजेश चौधरी , आरिफ़ अली , रमेश चौधरी , सुखविंदर सिंह , राजपाल , सतनाम सिंह , गगन चौधरी और अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow