शिमला में तेंदुए ने युवक पर किया हमला,लोगों में दहशत का माहौल

हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर में एक बार फिर तेंदुए का खौफ हो गया है।गत रविवार रात्रि युवक पर तेंदुए के हमले से लोगों में एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया है।शिमला के लालपानी बायपास पर रविवार रात्रि करीब 11बजे तेंदुए ने युवक पर हमला

Mar 3, 2025 - 12:13
 0  33
शिमला में तेंदुए ने युवक पर किया हमला,लोगों में दहशत का माहौल

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     03-03-2025

हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर में एक बार फिर तेंदुए का खौफ हो गया है।गत रविवार रात्रि युवक पर तेंदुए के हमले से लोगों में एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया है।शिमला के लालपानी बायपास पर रविवार रात्रि करीब 11बजे तेंदुए ने युवक पर हमला कर दिया।इससे पहले भी राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में तेंदुआ देखा गया।

जानकारी के अनुसार लालपानी में रहने वाला युवक जब देर रात्रि अपनी गाड़ी पार्क कर घर को जाने लगा तो घात लगाकर बैठे तेंदुए ने युवक की गर्दन पर हमला कर दिया।गनीमत यह रही कि युवक ने साहस का परिचय देते हुए तेंदुए के हमले को देख लिया और युवक कक जान बच।गयी स्थानीय लोगों ने इससे पहले भी इस क्षेत्र में तेंदुआ देखा है लेकिन वन विभाग द्वारा अभी उस क्षेत्र में पिंजरा नही लगाया गया है।

लोगों ने इस क्षेत्र में पिंजरा व कैमरे लगाने की मांग रखी है। इस बाबत लोग वन विभाग को कई मर्तबा अवगत भी करवा चुके हैं।सनद रहे इससे पहले भी लालपानी बायपास जाखू सहित अन्य क्षेत्रों में तेंदुआ लोगों पर हमला कर चुका है । यहां तक कि इस क्षेत्र के साथ लगते डाउनडेल से तो एक बच्ची को तेंदुआ उठा कर ले गया था इस घटना के बाद क्षेत्र के लोग दहशत में हैं।

लालपानी बायपास क्षेत्र में रह रहे मनोज ने बताया कि उस पर गत रात्रि 11 बजे तेंदुए ने हमला किया। उन्होंने कहा कि जब वह गाड़ी लगाकर पार्किंग से नीचे आए तो तो तेंदुए ने उनकी गर्दन पर हमला कर दिया और उनके कपड़े फाड़ दिए। उन्होंने कहा कि जैसे ही तेंदुए ने उनकी गर्दन पर हमला किया उनका एक हाथ तेंदुए की गर्दन पर पड़ गया औ.

उन्होंने तेंदुए की गर्दन को दबोच दिया लेकिन तेंदुआ कुछ दूरी तक उन्हें विजिटता हुआ ले गया लेकिन उन्होंने तेंदुए की गर्दन को अपने हाथों से नहीं छोड़ा और कुछ देर बाद जब उन्होंने तेंदुए की गर्दन नहीं छोड़ी तो तेंदुआ और वह नीचे झाड़ियां में जैसे ही गिरे तो तेंदुए ने डर के मारे उन्हें छोड़कर वहां से भाग गया। 

इससे पहले भी उनकी गाड़ी पर तेंदुआ हमला कर चुका है और यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी इस प्रकार की यहां पर घटनाएं घटित हो चुकी है उन्होंने कहा कि इस बाबत वन विभाग को भी शिकायत कर चुके हैं लेकिन वन विभाग का कहना है कि उनके पास पिंजरे उपलब्ध नहीं है

वहीं अन्य स्थानीय निवासियों ने कहा कि इससे पहले भी वह वन विभाग के पास शिकायत कर चुके हैं। वन विभाग के कर्मचारी यहां पर आए लेकिन कोई पिंजरे यहां पर नहीं लगाए गए। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी यहां पर कई मर्तबा इस प्रकार की घटनाएं घटित हो चुकी है। लोगों ने यहां पर इससे पहले भी तेंदुए को देखा है कल रात्रि को तो युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया। 

स्थानीय लोगों ने कहा कि इस क्षेत्र में काफी झाड़ियां भी है इन झाड़ियां को काटा जाए क्योंकि तेंदुआ झाड़ियां में भी घात लगाकर बैठ सकता है उन्होंने कहा कि अब इस हमले के बाद लोगों में दहशत का माहौल है और प्रशासन जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई करते हुए यहां पर पिंजरे लगाएं और तेंदुए को पकड़े। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow