पीएमजीएसवाई के तहत हिमाचल में 3345 करोड़ की लागत से होगा 3123 किमी सडक़ों और 43 पुलों का निर्माण : विक्रमादित्य सिंह
हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार से प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तीसरे चरण के तहत 3345 करोड़ रूपए की मंजूरी मिली है। इससे 3123 किलोमीटर ग्रामीण सडक़ों का निर्माण किया जाएगा, तो वहीं 43 पुलों का भी निर्माण होगा। यह जानकारी मंगलवार को यहां लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान दी। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि विभाग ने इन कार्यों के निष्पादन में तेजी लाने के लिए ठोस प्रयास किए हैं

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 06-05-2025
हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार से प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तीसरे चरण के तहत 3345 करोड़ रूपए की मंजूरी मिली है। इससे 3123 किलोमीटर ग्रामीण सडक़ों का निर्माण किया जाएगा, तो वहीं 43 पुलों का भी निर्माण होगा। यह जानकारी मंगलवार को यहां लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान दी। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि विभाग ने इन कार्यों के निष्पादन में तेजी लाने के लिए ठोस प्रयास किए हैं। अब तक 517.334 किलोमीटर लंबी सड़कें पूरी हो चुकी हैं , जिन पर 802.59 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रगति समयबद्ध तरीके से ग्रामीण कनेक्टिविटी में सुधार के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि विभाग की वित्तीय क्षमता के चलते केंद्र सरकार से लगातार मंजूरियां मिल रही हैं , क्योंकि यहां पर केंद्रीय प्रोजेक्ट पर तेजी के साथ काम किए जा रहे हैं।
What's Your Reaction?






