शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने पक्ष-विपक्ष से मांगा सहयोग

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने अपने कार्यालय कक्ष में सत्र से पूर्व आयोजित सर्वदलीय बैठक में सत्ता पक्ष, प्रतिपक्ष तथा निर्दलीय विधायकों से शीतकालीन सत्र के संचालन में रचनात्मक सहयोग देने की अपील की है। बैठक में संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान, मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा , सदस्य सुखराम चौधरी तथा निर्दलीय विधायक होशियार सिंह उपस्थित रहे

Dec 18, 2023 - 18:59
 0  43
शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने पक्ष-विपक्ष से मांगा सहयोग

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला  18-12-2023
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने अपने कार्यालय कक्ष में सत्र से पूर्व आयोजित सर्वदलीय बैठक में सत्ता पक्ष, प्रतिपक्ष तथा निर्दलीय विधायकों से शीतकालीन सत्र के संचालन में रचनात्मक सहयोग देने की अपील की है। बैठक में संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान, मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा , सदस्य सुखराम चौधरी तथा निर्दलीय विधायक होशियार सिंह उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान कुलदीप सिंह पठानियां ने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि हिमाचल प्रदेश विधान सभा की अपनी एक गरिमा है तथा इसका गौरवमय इतिहास रहा है। इसके अनुरूप सभी सदस्य नियमों की परिधि में अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाएं तथा उस पर सार्थक चर्चा करें ओर सरकार से उसका उत्तर पाएं। उन्होंने सतापक्ष से अनुरोध किया कि वे सदस्यों को उनकी सूचनाओं का तथ्यों सहित शीघ्र जवाब दें।
श्री पठानिया ने कहा कि उनका भरकस प्रयास रहेगा कि वे सभी को अपनी-अपनी बात रखने का मौका देंगे, ताकि सदन का समय सार्थक तथा व्यवहारिक चर्चा में व्यतीत हो। पठानिया ने इस अवसर पर कल सदन में लाए जाने वाले विषयों पर जानकारी भी दी और आश्वस्त किया कि वे जनहित में उठाए जाने वाले विषयों पर सभी को चर्चा का मौका देने का प्रयास करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow