संगड़ाह के पैरा एथलीट विरेन्द्र ने शारजहां में 5000 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड

सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के गांव लगनू के दिव्यांग धावक विरेंद्र सिंह सिंह उर्फ बबलू ने शारजहां, यूएई में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में ( टी-13 वर्ग ) 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इतना ही नहीं उन्होंने 1500 तथा 800 मीटर दौड़ मे भी रजत जीतकर हिमाचल प्रदेश व देश का नाम रौशन किया

Feb 5, 2025 - 17:58
 0  11
संगड़ाह के पैरा एथलीट विरेन्द्र ने शारजहां में 5000 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड


यंगवार्ता न्यूज़ - रेणुकाजी  05-02-2025

सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के गांव लगनू के दिव्यांग धावक विरेंद्र सिंह सिंह उर्फ बबलू ने शारजहां, यूएई में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में ( टी-13 वर्ग ) 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इतना ही नहीं उन्होंने 1500 तथा 800 मीटर दौड़ मे भी रजत जीतकर हिमाचल प्रदेश व देश का नाम रौशन किया। 
जानकारी के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात के शारजहां मे 2 फरवरी से शुरू यह चैंपियनशिप आज संपन्न हई। स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में बतौर आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी कार्यरत दिव्यांग धावक विरेन्द्र सिंह की अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में इस बड़ी जीत पर जहां हिमाचल पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने खुशी जताई, वहीं बब्लू के परिचित भी उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं। गत वर्ष बीएसएन संस्था द्वारा विरेंद्र उर्फ बबलू को सिरमौर गौरव पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow