संगड़ाह के पैरा एथलीट विरेन्द्र ने शारजहां में 5000 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड
सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के गांव लगनू के दिव्यांग धावक विरेंद्र सिंह सिंह उर्फ बबलू ने शारजहां, यूएई में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में ( टी-13 वर्ग ) 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इतना ही नहीं उन्होंने 1500 तथा 800 मीटर दौड़ मे भी रजत जीतकर हिमाचल प्रदेश व देश का नाम रौशन किया

यंगवार्ता न्यूज़ - रेणुकाजी 05-02-2025
What's Your Reaction?






