नादौन की 12 पंचायतों की 35 मेधावी बेटियों को किया पुरस्कृत

बाल विकास परियोजना नादौन के अंतर्गत ग्राम पंचायत भरमोटी, गौना, बसारल, भदरोल, मझियार, कमलाह, किटपल, बदारन, झलाण, अमलैहड़, करौर और कलूर की मेधावी छात्राओं के सम्मान

Jan 29, 2026 - 16:32
 0  1
नादौन की 12 पंचायतों की 35 मेधावी बेटियों को किया पुरस्कृत

यंगवार्ता न्यूज़ - नादौन    29-01-2026

बाल विकास परियोजना नादौन के अंतर्गत ग्राम पंचायत भरमोटी, गौना, बसारल, भदरोल, मझियार, कमलाह, किटपल, बदारन, झलाण, अमलैहड़, करौर और कलूर की मेधावी छात्राओं के सम्मान में वीरवार को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत एक प्रेरणादायक संवाद शिविर आयोजित किया गया।
 
बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में वृत पर्यवेक्षक संजय कुमार, क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, 35 लोकल चैंपियन बेटियों तथा उनके अविभावकों ने भाग लिया। इस अवसर पर मेधावी बेटियों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए संजय गर्ग ने कहा कि इनकी उपलब्धियां सभी लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। 

उन्होंने मेधावी बेटियों को निरंतर परिश्रम के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। संजय गर्ग ने कहा कि आज लड़कियों को भी शिक्षा, खेलकूद और अन्य क्षेत्रों में लड़कों के समान अवसर प्राप्त हो रहे हैं तथा उन्होंने इन क्षेत्रों में अपनी जोरदार उपस्थिति भी दर्ज करवाई है। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने कहा कि आज लड़कियों को शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक रूप से भी आत्मनिर्भर बनना होगा, ताकि वे समाज में अपनी विशिष्ट पहचान बना सकेें।
 
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की सभी चैंपियन बेटियों अंशिका, कृतिका, अर्पिता, कनन शर्मा, आशिमा शर्मा, सिया, अंशिका, सेजल, पलक, आकांक्षा, सिमरन, शगुन ठाकुर, तानिया शर्मा, सृष्टि, पायल ठाकुर, ऋद्धिमा कुमारी, पलक, भूमिका तथा नैंसी आदि को एक स्मृति चिह्न, नाम पट्टिका, मग, सेनीटेशन किट तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow