सरकार के पास नाकामियों के सिवा कुछ नहीं, फिर भी मनाया जा रहा जश्न  : जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के एक वर्ष पूरा होने के मौके पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से शिमला में मनाए जा ‘विरोध प्रदर्शन’ में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सुक्खू सरकार अपने एक साल चल जाने का जश्न मना रही.....

Dec 11, 2023 - 19:18
 0  7
सरकार के पास नाकामियों के सिवा कुछ नहीं, फिर भी मनाया जा रहा जश्न  : जयराम ठाकुर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    11-12-2023

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के एक वर्ष पूरा होने के मौके पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से शिमला में मनाए जा ‘विरोध प्रदर्शन’ में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सुक्खू सरकार अपने एक साल चल जाने का जश्न मना रही है। इस सरकार के पास नाकामियों के सिवा कुछ भी नहीं है फिर भी जश्न मनाया जा रहा है। 

जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दी गई योजनाओं को अपनी उपलब्धि के रूप में पेश कर रही है। उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हो रहा है जब सरकार और मुख्यमंत्री अपनी नाकामियों का जश्न मना रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री और बाक़ी नेताओं ने कांग्रेस के आलाकमान को बुलाने की खूब कोशिश की। 

दिल्ली दरबार के कई चक्कर लगाए लेकिन कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता सरकार के इस जश्न में आने को तैयार नहीं हुआ। प्रियंका गांधी वाड्रा तो शिमला आकर भी धर्मशाला की रैली में नहीं गई।

उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि चुनाव के समय बोले गए हर झूठ का जवाब लेने के लिए प्रदेश के लोग हर सड़क चौराहे पर खड़े हैं और उनके पास जवाब नहीं है। कम से कम कांग्रेस के बड़े नेताओं को इस बात का एहसास है कि इस सरकार के पास उपलब्धि के नाम पर जश्न मनाने जैसा कुछ भी नहीं है। 

जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के कई वरिष्ठ और क़द्दावर नेता यह जानते थे कि सुक्खू सरकार के पास लोगों को बताने के लिए एक भी उपलब्धि नहीं है इसलिए सरकार की किरकिरी करवाने से बेहतर जश्न से दूरी बना ली जाए। इस बात को लेकर कांग्रेस और सरकार में भी दो फाड़ हो गए। झूठ बोलकर बनाई गई सरकार को कांग्रेस अब झूठ बोलकर ही चलाना चाहती है। उन्हें याद रखना चाहिए कि उनके झूठ के दिन अब लद गए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow