सिरमौर के गिरिपार को एसटी का दर्जा देने वाले बिल पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन ने कही बड़ी बात 

हाटी समुदाय को जनजाति दर्जा देने का फैसला हिमाचल प्रदेश में लागू करने को लेकर हाटी समुदाय ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। अब इसको लेकर हर्षवर्धन चौहान ने कहा है कि केंद्र सरकार से आई अधिसूचना में विरोधाभास है जिसके चलते प्रदेश सरकार ने केंद्र से इन अधिसूचनाओं को लेकर स्पष्टीकरण मांगा

Nov 14, 2023 - 19:16
 0  310
सिरमौर के गिरिपार को एसटी का दर्जा देने वाले बिल पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन ने कही बड़ी बात 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  14-11-2023
हाटी समुदाय को जनजाति दर्जा देने का फैसला हिमाचल प्रदेश में लागू करने को लेकर हाटी समुदाय ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। अब इसको लेकर हर्षवर्धन चौहान ने कहा है कि केंद्र सरकार से आई अधिसूचना में विरोधाभास है जिसके चलते प्रदेश सरकार ने केंद्र से इन अधिसूचनाओं को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। 
उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से अभी तक स्पष्टीकरण नहीं आया है जैसे ही केंद्र अधिसूचनाओं को लेकर स्पष्टीकरण देगा प्रदेश में ट्रांस गिरी पर इलाके के हाटी समुदाय को एसटी का दर्जा देने के फैसले को प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा। वहीं इस दौरान उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने नेता विपक्ष जयराम ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा अपनी दुकान चलाने के लिए सरकार के विरोध में बोल रही है। 
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भी इतने समय में बल्ब ट्रक पार्क का काम तेजी से आगे बढ़ाया है। वही दूसरे विकास के काम भी तेजी से सरकार कर रही है ,  लेकिन भाजपा के पास खाने को कुछ नहीं है लिहाजा सरकार का विरोध कर रहे हैं। दरअसल नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि प्रदेश सरकार राज्य में विकास के कार्य नहीं कर रही है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow