सेब सीजन को लेकर पुलिस ने कसी कमर, नशे के सौदागरो पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर

शिमला जिला में सेब सीजन शुरू हो गया है और ट्रैफिक को लेकर पुलिस ने भी प्लान तैयार कर दिया है। शहर में जाम ना लगे इसको लेकर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। वही सेब सीजन की आड़ में नशा तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं ऐसे में पुलिस की भी नशा तस्करों पर पैनी नजर

Aug 2, 2023 - 16:16
 0  11
सेब सीजन को लेकर पुलिस ने कसी कमर, नशे के सौदागरो पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      02-08-2023

शिमला जिला में सेब सीजन शुरू हो गया है और ट्रैफिक को लेकर पुलिस ने भी प्लान तैयार कर दिया है। शहर में जाम ना लगे इसको लेकर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। वही सेब सीजन की आड़ में नशा तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं ऐसे में पुलिस की भी नशा तस्करों पर पैनी नजर है। 

भारी राज्यों से आने वाले वाहनों पर पुलिस नजर बनाए रखे हुए हैं और कही सेब की आड़ में इसे की तस्करी तो नही की जा रही है इसको लेकर पुलिस सतर्क हो गई हैं। शिमला जिला एसपी संजीव गांधी ने कहा कि नशे को लेकर शिमला पुलिस लगातार कारवाई कर रही है। सेब सीजन के दौरान भारी संख्या में बाहरी राज्यो से गाड़ियों का आवागमन होगा तो ऐसे में बहुत से लोग इस फिराक में रहेंगे कि नशे की तस्करी करें। 

उन्होंने कहा कि पहले से ही पुलिस नजर बनाए रखे हुए है। किसी भी सूरत में नशे का व्यापार करने वाले है वह यह भूल जाए की इसमें वह सफल हो पाएंगे। पुलिस इनके विरुद्ध ठोस कार्यवाई करेगी। उन्होंने कहा कि नशे को लेकर पुलिस पहले से ही सतर्क है ताकि समाज में जो भी युवा है वह इसकी चपेट में आने से बचाया जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow