हनुमान जन्मोत्सव पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने जाखू मंदिर में नवाया शीश
श्री हनुमान जन्मोत्सव के मौक़े पर शिमला के जाखू मंदिर में सुबह चार बजे से ही भक्तों की भीड़ लगी हुई है. हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने सुबह क़रीब नौ बजे जाखू मंदिर पहुंचकर भगवान हनुमान के दर्शन किए

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 12-04-2025
श्री हनुमान जन्मोत्सव के मौक़े पर शिमला के जाखू मंदिर में सुबह चार बजे से ही भक्तों की भीड़ लगी हुई है. हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने सुबह क़रीब नौ बजे जाखू मंदिर पहुंचकर भगवान हनुमान के दर्शन किए।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि उनके जीवन में भगवान हनुमान की बड़ी भूमिका है. भगवान हनुमान के जीवन से अहंकार रहित जीवन जीने की प्रेरणा लेनी चाहिए।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि सनातन आदि और अनंत है. कुछ लोगों ने सनातन को मिटाने की कोशिश की, तो वे ख़ुद ही मिट गए. राज्यपाल ने कहा कि वे हिमाचल प्रदेश में राजभवन के नहीं, बल्कि जनता के राज्यपाल बनकर काम कर रहे हैं। इसमें भगवान राम और भगवान हनुमान की ही प्रेरणा है।
What's Your Reaction?






